नई दिल्ली। Micromax ने अपने IN note 1 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। को यूजर्स का शानदार रिस्पॉन्स मिला था। जब इसे लॉन्च किया गया था तब इसकी कीमत 10,999 रुपये थी। यह इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। अब इसकी कीमत को 1,500 रुपये घटा दिया गया है। तो चलिए जानते हैं कि Micromax IN note 1 की कीमत नई कीमत और इस पर मिलने वाले अन्य ऑफर्स। Micromax IN note 1 की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के केवल एक ही वेरिएंट पर कीमत कम की गई है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को 10,999 रुपये घटाकर 9,499 रुपये कर दी गई है। इस पर 1,500 रुपये की कटौती की गई है। इसके दूसरे वेरिएंट पर कटौती नहीं की गई है। कार्ड ऑफर्स की बात करें तो Axis Bank और ICICI Bank कार्ड्स से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। यह डिस्काउंट Flipkart की Big Billion Day Sale के दौरान दिया जाएगा जो 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलेगी। इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये है। Micromax IN note 1 के फीचर्स: यह MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इसमें 48MP का AI क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। वहीं, 16MP मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 18W चार्जर के साथ आती है। वहीं, Micromax IN note 1 में 6.67 इंच का पंच-होल अल्ट्रा-ब्राइट FHD+, एज टू एज डिस्प्ले दिया गया है जो आपका व्यूइंग एक्सपीरियंस बढ़ाता है। यह एंड्रॉइड 10 पर काम करता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3iduAVO
0 Comments