नई दिल्ली। : दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कैमरा इंडस्ट्री में एक नए युग की शुरुआत करने जा रही है। Samsung ने स्मार्टफोन कैमरा के लिए 200MP सेंसर पेश किया है जो बेहद जबरदस्त होने वाला है। बता दें कि कंपनी ने अपने नए Isocell HP1 सेंसर की घोषणा कर दी है। यह नई पिक्सल-बाइनिंग तकनीक और बेहतर लो-लाइट शूटिंग जैसे फीचर्स से लैस होगी। अगर Samsung कंपनी इसे स्मार्टफोन बाजार में उतारती है तो यह एक जबरदस्त फीचर साबित होगा। जिन यूजर्स को फोटोग्राफी का शौक है उनके लिए यह एक किसी यूनीक फीचर से कम नहीं होगा। क्योंकि यह एक बेहतरीन फोटोग्राफ कैप्चर करने में मदद करेगा। तो चलिए जानते हैं Samsung के इस नए 200MP कैमरा सेंसर के बारे में। Isocell HP1 की बात करें तो यह इंडस्ट्री का पहला 200MP रेजोल्यूशन सेंसर है। तेज रोशनी में, Isocell HP1 सेंसर पूरे 200MP को 0.64 माइक्रोन पिक्सल के रूप में इस्तेमाल करने का विकल्प चुनता है। यह दुनिया का पहला ऐसा सेंसर है जो 0.64 μm पिक्सल के साथ आता है। देखा जाए तो यह इतना बड़ा इंडीविजुअल पिक्सल साइज किसी भी स्मार्टफोन कैमरा में नहीं देखा गया है। लेकिन Samsung इस बनाने के लिए बेहद ही जबरदस्त तरीका अपना रहा है। वहीं, कंपनी ने अपना लेटेस्ट 50 मेगापिक्सल वाला सेंसर भी पेश किया है जो दुनिया का ऐसा पहला सेंसर है जो ड्यूल पिक्सल प्रो टेक्नॉलजी से लैस है। मिलेगी दमदार पिक्चर क्वालिटी: सैमसंग के 200 मेगापिक्सल ISOCELL HP1 सेंसर में ChamleonCell टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। यह पिक्सल बाइनिंग टेक्नॉलजी पर काम करती है। सैमसंग का यह सेंसर कम रोशनी में आसपास के 16 पिक्सल को मिलाकर बड़े 2.5μm के साथ 12.5 मेगापिक्सल के फोटो कैप्चर करता है। इस कारण इस सेंसर से लिए गए फोटो काफी ब्राइट और क्लियर आते हैं। Samsung अपनी नई ChameleonCell पिक्सल-बाइनिंग तकनीक की मदद से सेंसर को 4 या 16 पिक्सल को एक बड़े पिक्सल में ग्रुप करने की अनुमति देता है। बता दें कि 200 मेगापिक्सल ISOCELL HP1 सेंसर में ChamleonCell टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। ये दो कॉन्फिगरेशन होते हैं जो Isocell HP1 को 1.28 माइक्रोन पिक्सल के साथ 50MP सेंसर या 2.56 माइक्रोन पिक्सल के साथ 12.5MP सेंसर में बदल देते हैं। Samsung ने कहा है कि बाद वाला कॉन्फिगरेशन बेहतर लो-लाइट शूटिंग के लिए लाइट एवजॉर्वेशन और सेंसिटिविटी को बढ़ा देता है। कम रोशनी वाले सीन्स की जब बात आती है तो पिक्सल-बाइनिंग सेंसर के जरिए ज्यादा रोशनी को उपलब्ध कराया जा सकता है और यह एक सामान्य तरीका है। लेकिन इसकी अपनी कुछ खामियां भी हैं। पहला तो यह कि जितने ज्यादा पिक्सल आप एक साथ जोड़ते हैं उतनी ही ज्यादा कलर एक्यूरेसी प्रभावित हो सकती है। इन सीमाओं के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन बहुत ही कम लाइट में शूटिंग करते समय कलर एक्यूरेसी वैसे भी प्राथमिकता नहीं रहती है। वीडियोग्राफर्स के लिए 200MP कैमरा सेंसर फोर-इन-वन पिक्सल बाइनिंग का इस्तेमाल कर 8K/30fps पर शूट कर सकते हैं। बता दें कि 8K वीडियो क्वॉलिटी के लिए यह सेंसर आसपास के पिक्सल को मर्ज करता है और रेजोल्यूशन को 50MP या 8192x6144 पर सेट करता है। ऐसा होने से यूजर को फुल इमेज रेजोल्यूशन को स्केल डाउन या क्रॉप करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है। Samsung ने अपनी GN सीरीज में एक नया सेंसर पेश किया है जो 50MP ISOCELL GN5 सेंसर है। इसकी बात की जाए तो यह ड्यूल पिक्सल प्रो टेक्नोलॉजी पर काम करता है। आसान भाषा में समझाएं तो यह ऑल-डायरेक्शनल ऑटोफोकसिंग टेक्नोलॉजी कहा जाता है। यह तकनीक दो फोटोबॉडी को 1.0μm की दूरी पर हर डायरेक्शन में (हॉरिजॉन्टली या वर्टिकली) फिट होने वाले पैटर्न की पहचान करने में मदद करती है। यही कारण है कि यह सेंसर तुरंत फोकस करता है और इसमें देर भी नहीं लगती है। इसके जरिए ब्राइट और लो-लाइट में भी शार्प इमेज कैप्चर करने में भी मदद मिलती है। बता दें कि GN5 भी इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए Isocell GN2 के 1.4 माइक्रोन पिक्सल की तुलना में छोटे 1.0 माइक्रोन पिक्सल के साथ आता है। हमें कब देखने को मिलेंगे 200MP सेंसर्स: यह कहना बेहद मुश्किल है कि स्मार्टफोन में हम Isocell HP1 या GN5 सेंसर कब देख पाएंगे। वर्ष 2022 में 200MP सेंसर के साथ Xiaomi फ्लैगशिप के बारे में खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन अभी तक कंपनी द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है। साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं है कि Samsung अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज में 200MP सेंसर का इस्तेमाल करेगा या नहीं। अब तक मिली लीक्स से पता चला है कि Galaxy S22 Ultra के लिए कैमरा को अपग्रेड करने की बात भी सामने नहीं आई है। लेकिन Galaxy S22 और Galaxy S22 Plus में 50MP कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। हालांकि, यह कहना भी गलत नहीं होगा कि अब 200MP सेंसर आखिकार पेश कर दिए गए हैं तो हमें आने वाले समय में इस सेंसर से लैस फोन देखने को मिल सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3zVi9oF
0 Comments