नई दिल्ली ने इसी साल मार्च में देश में Redmi Note 10 सीरीज लॉन्च की थी। इस सीरीज में कंपनी ने Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 PRo Max स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। इन दोनों स्मार्टफोन्स के बेस वेरियंट 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आते हैं। लेकिन अब खबर है कि इन बेस वेरियंट्स को कंपनी ने बाजार में उपलब्ध कराना बंद कर दिया है। नोट 10 प्रो के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये जबकि रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स के बेस वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर इन मॉडल को काफी समय से लिस्ट नहीं किया गया है। इसलिए ऐसा लगता है कि कंपनी ने 6 जीबी रैम व 64 जीबी रैम वेरियंट को बंद कर दिया है। हालांकि, अगर आप रेडमी नोट 10 प्रो या रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स खरीदना चाहते हैं तो 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट खरीद सकते हैं। ये डिवाइसेज डार्क नाइट, ग्लेशियल ब्लू और विंटेज ब्रॉन्ज़ कलर में आता है। रेडमी नोट 10 सीरीज स्मार्टफोन के लॉन्च से बाद ही कंपनी प्रो वेरियंट की कीमत दो बार 500-500 रुपये बढ़ा चुकी है। अब हैंडसेट की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं रेडमी नोट 10 प्रो के दाम में तीन बार इजाफा हो चुका है। बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो रेडमी नोट 10 प्रो और प्रो मैक्स में 6.67 इंच फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। रेडमी नोट 10 प्रो में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है। वहीं रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। दोनों फोन्स में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 5 मेगापिक्सल टेलिमैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी हैं। हैंडसेट में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मौजूद है। इन दोनों फोन्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर और 5020mAh बैटरी दी गई है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/380tYO1
0 Comments