50MP कैमरे के साथ मचेगी धूम! Xiaomi Redmi 10 का पोस्टर आया, डीटेल्स का हुआ खुलासा

नई दिल्ली Xiaomi अपनी सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने डिवाइस के टीजर जारी करना शुरू कर दिए हैं और अब ऐसा लगता है कि जल्द ही Xiaomi Series से पर्दा उठाया जाएगा। ने ट्विटर पर एक ऑफिशल टीजर पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर से खुलासा हुआ है कि 10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। टीजर पोस्टर से पता चलता है कि रेडमी 10 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। पोस्टर से यह भी जानकारी मिली है कि फोन को तीन कलर ऑप्शन में लाया जाएगा जिनमें से एक ग्रेडियंट मॉडल है। कंपनी द्वारा आने वाले दिनों में लॉन्च डेट का ऐलान किए जाने की उम्मीद है। बता दें कि हाल ही में शाओमी ने गलती से अपकमिंग रेडमी 10 के स्पेसिफिकेशन्स लीक कर दिए थे। इसके एक दिन बाद ही अब कंपनी ने स्मार्टफोन का टीजर जारी किया है। शाओमी के ग्लोबल अकाउंट पर पोस्ट किए गए इस टीजर से कई डीटेल्स का खुलासा हुआ है। जैसा कि हमने बताया कि फोन में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ क्वाड रियर कैमरा होगा। फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए AI टेक्नॉलजी फोन में मिलेगी। हैंडसेट को ग्रे, वाइट और ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। लीक इन्फर्मेशन के मुताबिक, इन कलर्स को कंपनी कार्बन ग्रे, पेबल वाइट और सी ब्लू नाम देगी। खबरों के मुताबिक, रेडमी 10 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर होंगे। फोन में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। रेडमी 10 में 6.5 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले हो सकती है। स्क्रीन पर एक पंच-होल कटआउट होगा। हैंडसेट में 45 और 60 हर्ट्ज़ के साथ 90 हर्ट्ज़ तक अडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपॉर्ट मिलने की उम्मीद है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी G88 प्रोसेसर दिया जा सकता है। शाओमी के इस फोन में 6 जीबी तक रैम व 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। रेडमी 10 को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। रेडमी 10 में 5000mAh की बैटरी हो सकती है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग और 9 वाट रिवर्स चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी। हालांकि, फोन के साथ 22.5 वाट फास्ट चार्जर मिलने की उम्मीद है। हैंडसेट में एक हेडफोन जैक और किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलने की उम्मीद है। फोन को ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3CNpAjo

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट