गजब ऑफर्स: Samsung Galaxy M32 पर बचेंगे पैसे, छूट और स्क्रीन टूटने पर भी नहीं होगा हजारों का खर्च

Samsung : आप भी अगर 15 हजार रुपये से कम बजट में एक नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो बता दें कि सैमसंग की आधिकारिक साइट पर Samsung Best Buy Sale चल रही है जो 23 अगस्त तक लाइव रहेगी और इस साल जून में लॉन्च हुए स्मार्टफोन को अभी सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका है। ये फोन आपको छूट के साथ मिल सकता है लेकिन इसका फायदा बैंक कार्ड पर है। सिर्फ इतना ही नहीं, अक्सर ऐसा होता कि हम लोगों के हाथ से मोबाइल छूट कर नीचे गिर जाता है और स्क्रीन टूट जाती है और फिर हजारों का खर्च से जेब ढीली करनी पड़ती है लेकिन इस फोन के साथ 6 महीने के अंदर अगर स्क्रीन टूटती है तो आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। जी हां, Galaxy M32 के साथ Amazon पर कई शानदार ऑफर्स लिस्ट हैं। ये भी पढ़ें- डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम वाले ये Samsung Phone एंड्रॉयड 11 पर आधारित वन यूआई 3.1 पर चलता है। फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच फुल एचडी+ स्क्रीन दी गई है। प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाना संभव है। बैटरी: 6000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 25 वॉट सपोर्ट करती है। ये भी पढ़ें- कैमरा: फोन के रियर पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है। कनेक्टिविटी: Galaxy M32 में वाई-फाई, 4जी एलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी शामिल है, सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन को इस साल जून में 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, यह दाम फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। ये भी पढ़ें- Samsung M32 के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 16,999 रुपये है। अगर बजट थोड़ा कम भी पड़ रहा है तो भी आप इस फोन को आसानी से खरीद सकते हैं, अब आप सोचेंगे कैसे तो बता दें कि फोन 666.57 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती EMI के साथ सैमसंग डॉट कॉम से खरीदा जा सकता है। वहीं, अमेजन पर 706 रुपये प्रतिमाह से EMI शुरू होती है। इस Samsung Smartphone को आप 1,250 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको ICICI बैंक क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान करना होगा। 1250 रुपये का फायदा मिलने के बाद सैमसंग गैलेक्सी एम32 का शुरुआती 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट आपको 13,749 रुपये में पड़ेगा। ये भी पढ़ें- बता दें कि यही ऑफर सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इसके अलावा Amazon पर एक खास ऑफर मिल रहा है जो कि केवल Amazon Prime मेंबर्स के लिए है, प्राइम मेंबर्स को 6 महीने की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर का फायदा मिलेगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3z5iDbd

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट