Reliance ने खेला बड़ा दांव! हर कोई खरीद पाएगा सबसे सस्ता JioPhone Next, 500 रुपये में करा सकेंगे बुकिंग

Finance: देश की दिग्गज नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी जल्द ही अपना सबसे किफायती 4जी स्मार्टफोन () लेकर आ रही है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Google के साथ मिलकर बनाया है जो कि दोनों की ऐप्स से लैस होगा। हर कोई आसानी से फोन को बिना किसी परेशानी के खरीद पाए इसका भी Reliance Jio ने इंतजाम किया है, बता दें कि कंपनी ने अपने किफायती स्मार्टफोन की बिक्री को फाइनेंस करने के लिए 5 बैंकों के साथ करार किया है। इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट के जरिए सामने आई है। JioPhone Next खरीदने वाले ग्राहकों को फोन की कीमत का 10 प्रतिशत पहले देना होगा और बाकी का अमाउंट बैंक द्वारा फाइनेंस किया जाएगा। ये भी पढ़ें- Finance: इन बैंकों के साथ मिलाया हाथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पिरामल कैपिटल, आईडीएफसी फर्स्ट एश्योर और डीएमआई फाइनेंस ने 10 हजार करोड़ रुपये के कारोबार का भरोसा दिया है। इसके अलावा 4 अन्य नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) ने 2500 करोड़ रुपये के क्रेडिट सपोर्ट का भरोसा दिया है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। बेसिक वेरिएंट 5,000 रुपये में उपलब्ध होगा और वहीं एडवांस वेरिएंट 7,000 रुपये में उपलब्ध होगा। Jio ने बिक्री के लिए डिस्ट्रीब्यूटर और फाइनेंस के साथ कुछ टारगेट तय किए हैं। ये भी पढ़ें- आपको बता दें कि इस साल के शुरू में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( RIL) की 44 वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में किफायती 4G स्मार्टफोन (Reliance Cheapest 4G Smartphone) को पेश किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने JioPhone Next 4G स्मार्टफोन के लिए शुरुआती प्रोडक्शन ऑर्डर दिया है, जिसे गूगल के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो JioPhone Next में पॉलीकार्बोनेट बैक दी जाएगी और टॉप सेंटर पर पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल होगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें एक लेंस और एक एलईडी फ्लैश होगा। इस फोन में रियर पैनल में स्पीकर ग्रिल दी जाएगी और साथ में Jio ब्रांडिंग होगी। ये भी पढ़ें- इस फोन के फ्रंट पैनल में सेल्फी कैमरे के साथ थिक टॉप और बॉटम बेजल होंगे। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो कंपनी ने बताया कि यह फोन एंड्रॉयड के स्पेशल वर्जन पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन में Google Assistant, टेक्स्ट-टू-स्पीच कैपेबिलिटीज, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, AR फिल्टर वाला स्मार्ट कैमरा और काफी कुछ दिया जा सकता है। कैमरा ऐप को Google और Jio ने मिलकर तैयार किया है। यह ऐप नाइट मोड, HDR एन्हांस और Snapchat AR फिल्टर जैसे फीचर्स से लैस होगी। स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में 4GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ये भी पढ़ें- प्रोसेसर की बात की जाए तो यह फोन Unisoc SoC पर काम करेगा। लॉन्च तारीख की बात करें तो JioPhone Next को 10 सितंबर को पेश किया जा सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kIPlt7

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट