नई दिल्ली रक्षा बंधन या राखी, यह त्यौहर भाई-बहन के बीच कितना पावन त्यौहार है यह हम सभी जानते हैं। इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है और भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देते हैं और उपहार भी देते हैं। वैसे तो ज्यादातर लोगों ने अपनी बहनों के लिए उपहार खरीद ही लिए होंगे। लेकिन अगर आपने अभी तक अपनी बहन के लिए कोई तोहफा नहीं लिया है और कुछ अच्छा खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ अच्छे विकल्पों की जानकारी लाए हैं। आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल बेहद आम हो चला है तो अगर आप अपनी बहन को एक अच्छा फोन गिफ्ट करते हैं तो वो काफी खुश हो जाएगी। अब आपको लगेगा कि स्मार्टफोन गिफ्ट करने से कहीं आपका बजट न गड़बड़ा जाए तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। क्योंकि जिन विकल्पों की जानकारी हम आपको दे रहे हैं वो सभी 15,000 रुपये से कम में आते हैं। इनमें Realme 8 5G, Poco M3 Pro 5G, Xiaomi Redmi Note 10T, Samsung Galaxy M32 और Realme Narzo 30 (4G) शामिल हैं। Realme 8 5G इसकी शुरुआती कीमत 14,249 रुपये है। यह सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है। यह 8.5mm सुपर स्लिम बॉडी के साथ आता है। इसमें 6.5 इंच इंच डिस्प्ले दी गई है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 700 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में तीन कैमरा दिए गए हैं। पहला 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसका दूसरा 4cm मैक्रो लेंस है। इसका अपर्चर f/2.4 है। तीसरा ब्लैक एंड व्हाइट पोट्रेट लेंस के साथ आता है। इसका अपर्चर f/2.4 है। इसमें 16 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.1 है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W क्विक चार्ज फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह 4GB+64GB, 4GB+128GB और 8GB+128GB वेरिएंट में आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, जीपीएस, ब्लूटूथ v5.10, यूएसबी टाइप-सी, एफएम रेडियो, 3G और 4G जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Poco M3 Pro 5G इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। इसमें 6.5 इंच की होल-पंच डिस्प्ले है। हैंडसेट में 2.2 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड के साथ ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 700 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में तीन कैमरा दिए गए हैं। पहला 48 मेगापिक्सल का है। इसका दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। तीसरा 2 मेगापिक्सल के डेप्थ लेंस के साथ आता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्ज फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह 4GB+64GB और 6GB+128GB वेरिएंट में आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, एनएफसी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Xiaomi Redmi Note 10T इसकी शुरुआती कीमत 14,499 रुपये है। इसमें 6.5 इंच का डॉटडिस्प्ले दिया गया है। यह 1080×2400 FHD+ रेजोल्यूशन दिया गया है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड के साथ ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 700 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में तीन कैमरा दिए गए हैं। पहला 48 मेगापिक्सल का AI कैमरा है। इसका दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। तीसरा 2 मेगापिक्सल के डेप्थ लेंस के साथ आता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्ज फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह 4GB+64GB और 6GB+128GB वेरिएंट में आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 2.4G वाई-फाई/5जी वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट/वाई-फाई डिस्प्ले और ब्लूटूथ 5.1 जैसे फीचर्स मौजूद है। Samsung Galaxy M32 इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। इसमें 6.4 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में चार कैमरा दिए गए हैं। पहला 64 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसका दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्ज फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह 4GB+64GB और 6GB+128GB वेरिएंट में आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मौजूद है। Realme Narzo 30 (4G) इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 फीसद है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड के साथ मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में तीन कैमरा दिए गए हैं। पहला 48 मेगापिक्सल का कैमरा है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम पोट्रेट लेंस है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। इसमें 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30W डार्ट चार्ज फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह 4GB+64GB और 6GB+128GB वेरिएंट में आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5, जीपीए, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3sEqIBq
0 Comments