नई दिल्ली ने किफायती प्रीपेड और डेटा प्लान लॉन्च कर कुछ साल पहले टेलिकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। हालांकि, पोस्टपेड प्लान की बात करें तो कंपनी के पास सिर्फ एक ही प्लान मौजूद था। लेकिन पिछले साल मुकेश अंबानी की लीडरशिप वाली जियो ने JioPostpaid Plus के साथ पांच नए प्लान लॉन्च किए। इन प्लान में Netflix, Amazon Prime और Disney+Hotstar जैसे पॉप्युलर OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। आज हम आपको बता रहे हैं जियो के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लस प्लान के बारे में जिसकी कीमत है 399 रुपये। जानें इस प्लान में मिलने वाले सारे बेनिफिट्स के बारे में... 399 रुपये वाला जियोपोस्टपेड प्लस प्लान 399 रुपये वाले जियोपोस्टपेड प्लस प्लान की वैलिडिटी एक बिल साइकल है। इस प्लान में कुल 75 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। मिलने वाले कुल डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 10 रुपये प्रति जीबी रह जाती है। इस प्लान में डेटा रोलओवर की लिमिट 200 जीबी है। प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस भी फ्री ऑफर किए जाते हैं। बता दें कि जियोपोस्टपेड प्लस के इस प्लान में अतिरिक्त सिम कार्ड नहीं मिलता है। लेकिन ग्राहकों को नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम और डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी जैसे OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री ऑफर किया जाता है। इसके अलावा जियो ऐप्स जैसे जियोटीवी, जियोन्यूज, जियोसिक्यॉरिटी और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3zc4sB9
0 Comments