आ रहा है Motorola का नया फोन Moto G50 5G, लॉन्च से पहले देखें प्रोसेसर और रैम डीटेल्स, गीकबेंच पर लिस्ट

Specifications: हैंडसेट निर्माता कंपनी ने इस साल यानी 2021 में अपनी बजट जी सीरीज के कई स्मार्टफोन्स को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है, कंपनी की इस सीरीज के अंतर्गत 20 हजार रुपये से कम में कई Motorola Phones मिल जाएंगे। इस रेंज में अभी कंपनी का टॉप एंड फोन Moto G60 है और अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कंपनी मिड-रेंज में अपने एक और नए स्मार्टफोन को उतारने की तैयारी में है। आधिकारिक लॉन्च से पहले गीकबेंच पर लिस्ट कर दिया गया है, लिस्टिंग से फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं... यह फोन जल्द लॉन्च किया जा सकता है, गीकबेंच लिस्टिंग से Motorola Phone के बारे में पता चला है कि जो फोन गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है वह यूरोप में लॉन्च हुए फोन से बिल्कुल अलग है। डिवाइस का कोडनैम Saipan है और इसमें स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MT6833V प्रोसेसर जोकि Dimensity 700 प्रोसेसर है से लैस होगा। ये भी पढ़ें- इसके अलावा गीकबेंच पर फोन 4 जीबी रैम और एंड्रॉयड 11 के आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। सिंगल और मल्टी कोर में फोन ने क्रमश: 546 और 1695 स्कोर किया है। फोन की अन्य डीटेल्स भी लीक हुई हैं, टिप्स्टर इवान ब्लास ने रेंडर्स लीक किया है जो इस बात का संकेत देता है कि फोन वाटरड्रॉप नॉच और फोन के फ्रंट में बॉटम पर चिन थोड़ा मोटा है। फोन के रियर पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे और सिक्योरिटी के लिए साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है तो वहीं अन्य दो कैमरा सेंसर की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। ये भी पढ़ें- फोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले और फोन में जान फूंकने के लिए 4700 mAh की बैटरी हो सकती है। फिलहाल Motorola ने Moto G50 5G Launch Date से पर्दा नहीं उइठाया है लेकिन आने वाले हफ्तों में जल्द इस बात की भी जानकारी मिलने की उम्मीद है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3j0K7Jn

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट