नई दिल्ली में ई-कॉमर्स साइट विभिन्न कैटिगिरी के प्रॉडक्ट्स पर बंपर छूट दे रही है। अगर आप मॉनसून के इस उमस भरे मौसम में स्पिलिट य विंडो एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। फ्लिपकार्ट पर एसी को बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज ऑफर्स और नो-कॉस्ट समेत कई दूसरे ऑफर्स के साथ लिया जा सकता है। इस सेल में ब्लू स्टार, डैकिन, एलजी, लॉयड, वोल्टास और हिटाची के ब्रैंडेड एसी को डिस्काउंट में लिया जा सकता है। Blue Star 1.2 Ton 3 Star Split Inverter AC - White (IC315AATU, Copper Condenser): 29,490 रुपये ब्लू स्टार के इस 1.2 टन 3 स्टार स्पिलिट इनवर्टर एसी को कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड्स, फेडरल बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड के साथ 10 फीसदी छूट पर लिया जा सकता है। इस एसी को खरीदने पर गूगल होम मिनी 1,499 रुपये जबकि मी स्मार्ट स्पीकर 1,999 रुपये में मिल जाएगा। इस एसी को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक के साथ लिया जा सकता है। एसी को 2,458 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी बेचा जा रहा है। यह एसी 3 स्टार BEE रेटिंग के साथ आता है और नॉन-इनवर्टर एसी की तुलना में 15 फीसदी तक बिजली बचाता है। इसमें ऑटो रीस्टार्ट फीचर दिया गया है। Daikin 1.5 Ton 3 Star Window AC - White (FRWL50TV162, Copper Condenser): 28,029 रुपये डैकिन के इस एसी को 1386 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर लेने का मौका है। कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड, फेडरल बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड के साथ इस एसी को लेने पर 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर भी है। डेढ़ टन क्षमता वाला यह विंडो एसी 3 स्टार BEE रेटिंग के साथ आता है। इसमें ऑटो रीस्टार्ट फीचर दिया गया है और कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल किया गया है। LG 1.5 Ton 3 Star Window Dual Inverter AC - White (JW-Q18WUXA1, Copper Condenser): 28,379 रुपये एलजी के इस एसी को फ्लिपकार्ट ग्रैंड होम अप्लायंसेज सेल में कोटक बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड और फेडरल बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड के साथ 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ लेने का मौका है। इस एसी को खरीदने पर गूगल होम मिनी 1,499 रुपये और मी स्मार्ट स्पीकर 1,999 रुपये में लिया जा सकता है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ इस एसी पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिल जाएगा। डेढ़ टन क्षमता वाले एलजी के इस एसी में ऑटो रीस्टार्ट फीचर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि नॉन-इनवर्टर एसी की तुलना में यह 15 फीसदी तक बिजली बचाता है। Hitachi 1.5 Ton 3 Star Window AC - White (RAW318HEDO, Copper Condenser): 25,990 रुपये हिटाची के डेढ़ टन क्षमता वाले इस 3 स्टार विंडो एसी को 2,166 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। कोटक बैंक, फेडरक बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड के साथ एसी लेने पर 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। एसी खरीदने पर गूगल होम मिनी और मी स्मार्ट स्पीकर को क्रमशः 1,499 रुपये और 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। डेढ़ टन क्षमता वाले इस एसी में 3 स्टार BEE रेटिंग दी गई है। कंपनी का कहना है कि नॉन-इनवर्टर एसी की तुलना में यह एसी 15 फीसदी तक बिजली बचाएगा। इसमें कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल किया गया है। यह एसी ऑटो रीस्टार्ट फीचर के साथ आता है। Voltas 1 Ton 3 Star Split AC - White (123 DZX/123 DZX(R32), Copper Condenser): 28,899 रुपये वोल्टास के 1 टन 3 स्टार स्पिलिट एसी को कोटक बैंक, फेडरल बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड के साथ 10 फीसदी की छूट पर लिया जा सकता है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ एसी लेने पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। वोल्टास के इस एसी को 988 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर भी लेने का मौका है। यह एसी 3 स्टार BEE रेटिंग के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि नॉन-इनवर्टर 1 स्टार एसी की तुलना में यह 15 फीसदी तक बिजली बचा सकता है। इस एसी में ऑटो-रीस्टार्ट फीचर है और कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल किया गया है। Lloyd 1.25 Ton 3 Star Split Inverter AC - White (GLS15I36WRBP, Copper Condenser): 28,990 रुपये लॉयड का यह 1.25 टन 3 स्टार स्पिलिट इनवर्टर एसी को 2,416 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर लिया जा सकता है। कोटक बैंक और फेडरल बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड के साथ 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। 3 स्टार BEE रेटिंग के साथ 1.25 टन वाले इस स्पिलिट एसी में कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल किया गया है। इस एसी में ऑटो रीस्टार्ट फीचर मिलता है। इस एसी में स्लीप मोड मिलता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3gEvl9R
0 Comments