इंतजार खत्म! तहलका मचाने आए Motorola Edge 20 और Edge 20 Fusion, जानें दाम व फीचर्स

नई दिल्ली ने मंगलवार को भारत में अपनी Moto Edge 20 सीरीज लॉन्च कर दी। Edge 20 और Edge 20 Fusion स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ आते हैं। इनमें 5G सपॉर्ट मिलता है और 10-बिट एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। कंपनी का कहना है कि मोटो एज 20 देश का सबसे पतला और हल्का 5G स्मार्टफोन है। बता दें कि पिछले महीने ही इन फोन्स को यूरोप में उपलब्ध कराया गया था। आइये आपको बताते हैं मोटो एज 20 और एज 20 फ्यूजन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ... Motorola Edge 20, Motorola Edge 20 Fusion: कीमत व उपलब्धता मोटोरोला एज 20 स्मार्टफोन फ्रॉस्टेड पर्ल और फ्रॉस्टेड ऐमरेल्ड कलर में आता है। वहीं एज 20 फ्यूजन स्मार्टफोन इलेक्ट्रिक ग्रेफाइट और साइबर टील कलर में मिलेगा। मोटोरोला एज 20 5G स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये है। यह फोन 24 अगस्त, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और सभी बड़े रिटेल स्टोर्स पर मिलेगा। वहीं मोटोरोला एज 20 फ्यूजन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,499 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 22,999 रुपये है। इस फोन की बिक्री 27 अगस्त, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। कंपनी एचडीएफसी बैंक और ICICI बैंक कार्ड के साथ फोन को 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का ऑफर भी दिया है। Motorola Edge 20: स्पेसिफिकेशन्स मोटोराला एज 20 में 6.67 इंच फुलएचडी+ ओलेड डिस्प्ले है। जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। सुरक्षा के लिए 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 11 के साथ आता है। ड्यूल सिम वाले इस फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। मोटो एज 20 में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.25 के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है। स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, 3 माइक्रोफोन और 4000mAh बैटरी है। बैटरी 30 वाट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.5×76.2×7.1 मिलीमीटर और वजन 163 ग्राम है। स्मार्टफोन में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। Motorola Edge 20 Fusion: स्पेसिफिकेशन्स मोटोरोला एज 20 फ्यूजन में 6.67 इंच फुलएचडी+ ओलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U प्रोसेसर है। फोन में 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 के साथ आता है। फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट मेंकिनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और 2 माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। मोटो का यह फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है। स्मार्टफोन का वजन 185 ग्राम और डाइमेंशन 166 x 76 x 8.25 मिलीमीटर है। फोन में 30 वाट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3CR1yUF

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट