माइक्रोमैक्स ने बिगाड़ा बजट! Micromax In 2B फोन खरीदना भी अब महंगा पड़ेगा, देखें इतनी बढ़ गई कीमत

घरेलू कंजूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड माइक्रोमैक्स ने भारत में अपने लेटेस्ट लॉन्च किए गए बजट स्मार्टफोन - - की कीमत में वृद्धि की है। बता दें कि, माइक्रोमैक्स इन 2 बी को जुलाई में 7,999 रुपये और दो स्टोरेज मॉडल में लॉन्च किया गया था। इस मोर्चे पर कंपनी की ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, हालांकि, माइक्रोमैक्स इन 2बी के दोनों मॉडलों की नई कीमतें फ्लिपकार्ट पर दिखाई दे रही हैं, जहां हैंडसेट आधिकारिक तौर पर बिक रहा था। फ्लिपकार्ट के अलावा, माइक्रोमैक्स इन 2बी माइक्रोमैक्स की आधिकारिक वेबसाइट - माइक्रोमैक्सइन्फो.कॉम - पर भी उपलब्ध होना चाहिए। हालांकि, स्मार्टफोन के दोनों स्टोरेज विकल्प वहां आउट ऑफ स्टॉक दिख रहे हैं। ये है Micromax In 2B की नई कीमतें
  • माइक्रोमैक्स इन 2बी के बेस वेरिएंट की कीमत जिसमें 4 जीबी रैम है, को संशोधित कर 8,499 रुपये कर दिया गया है। इस मॉडल को 7,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
  • इसी तरह, माइक्रोमैक्स इन 2बी के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसे अब संशोधित कर 9,449 रुपये कर दिया गया है।
  • माइक्रोमैक्स इन 2बी के दोनों स्टोरेज मॉडल 500 रुपये महंगे हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- Micromax In 2B के स्पेसिफिकेशन
  • स्पेक्स के संदर्भ में, माइक्रोमैक्स इन 2बी में 6.52-इंच का एचडी+ डिस्प्ले 89% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है। हैंडसेट UNISOC T610 SoC से लैस है। खरीदारों को दो स्टोरेज वेरिएंट- 4GB+64GB और 6GB+64GB मिलते हैं। इसमें 256GB तक के लिए अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड स्टोरेज सपोर्ट है।
  • फोटोग्राफी के लिए, माइक्रोमैक्स इन 2 बी एक डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापपिक्सल का मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। फ्रंट में 5MP का सेंसर है।
  • 5000mAh की बैटरी से लैस, कंपनी का दावा है कि Micromax In 2B में 15 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग और 50 घंटे तक टॉक-टाइम प्रदान करने वाली बैटरी लाइफ मिलती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3zhHE3b

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट