Release: BGMI को आखिरकार आईफोन पर पेश कर दिया गया है। एंड्रॉइड लॉन्च के एक महीने से भी ज्यादा इंतजार के बाद ने आईफोन यूजर्स को इस गेम का तोहफा दे दिया है। बता दें कि इस गेम को आपके iPhone या iPad पर डाउनलोड करने के लिए फ्री में उपलब्ध कराया गया है। लेकिन प्लेयर्स को रॉयल पास जैसे आइटम्स के लिए इन-गेम खरीदारी करनी होगी। ऐप स्टोर जो इस गेम का विवरण दिया गया है उसके अनुसार, आईफोन प्लेयर्स सभी भारत केंद्रित कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे। साथ ही, उन्हें वे पुरस्कार भी दिए जाएंगे जो एंड्रॉइड यूजर्स को मिल रहे हैं। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के iOS वर्जन का साइज 1.9GB है। क्राफ्टन ने इस गेम को ऐप स्टोर पर भी 17+ कैटेगरी में रखा है। इसका सीधा मतलब यह है कि अगर कम उम्र के प्लेयर्स इसे खेलना चाहते हैं तो उन्हें अपने माता-पिता या अभिभावकों को शामिल से परमीशन लेनी होगी और मोबाइल वेरिफिकेशन सिस्टम के जरिए अपनी सहमति प्रदान करने की आवश्यकता होगी। ये भी पढ़ें- हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एंड्रॉइड पर इस वेरिफिकेशन प्रोसेस को करने पर गेम में पर्याप्त चेकपॉइंट नहीं मिले जो सही में वेरिफाई कर सकें जिसमें क्या आप अपने माता-पिता की सहमति प्रदान कर रहे हैं, भी शामिल हैं। कोई भी आसानी से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए बने मोड को चुन सकता है और गेम आपको इस मोड में आपकी उम्र वेरिफाई करने के लिए भी नहीं कहता है। बता दें कि Apple कंपनी डेवलपर्स से उनकी ऐप की प्राइवेसी इंफॉर्मेशन उपलब्ध कराने के लिए कहती है, बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में वे सभी हैं। सबसे पहले, "डेटा यूज्ड टू ट्रैक यू" कैटेगरी के तहत, गेम से पता चलता है कि ट्रैकिंग के लिए केवल यूजर्स कंटेंट का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा कुछ भी नहीं लिया जाएगा। ये भी पढ़ें- इसका मतलब है कि क्राफ्टन आपको ट्रैक करने के लिए आपके अकाउंट की डिटेल्स का इस्तेमाल करेगा। फिर नेक्सट कैटेगरी में "डेटा लिंक्ड टू यू" है जिसके तहत क्राफ्टन ने यूजर कंटेंट और आइडेंटिफायर्स का जिक्र किया है। फिर "डेटा नॉट लिंक्ड टू यू" कैटेगरी के तहत, आपके पास यूसेज डाटा और "डायग्नोस्टिक्स" है। इसका मतलब यह है कि आपका डाटा क्राफ्टन के सर्वर पर गुमनाम के रूप में जाएगा। इससे आपकी पहचान नहीं हो पाएगी। कोई भी आपको पहचान नहीं पाएगा। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लिए प्राइवेसी बहुत ही अहम है। Download: ऐसे करें डाउनलोड आप अपने आईफोन पर ऐप्पल ऐप स्टोर पर जा सकते हैं और कर सकते हैं। iOS 11.0 या बाद के वर्जन वाला कोई भी iPhone, या iPadOS 11.0 या बाद का कोई भी iPad गेम को सपोर्ट करेगा। ये भी पढ़ें- आप बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को iPod Touch पर भी डाउनलोड कर सकते हैं जो iOS 11.0 या बाद के वर्जन पर काम करता हो। गेम की ऐप स्टोर लिस्ट के मुताबिक, गेम में इन-ऐप खरीदारी 89 रुपये से 8,500 रुपये के बीच होती है। इनमें से कुछ Apple के फैमिली शेयरिंग के लिए भी योग्य हैं। इस बीच, क्राफ्टन ने लॉबी स्क्रीनशॉट प्रतियोगिता की शुरूआत की थी। इसमें खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर लॉबी में अपने स्काव्ड के साथ एक तस्वीर शेयर करनी होगी। साथ ही बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को टैग करना होगा। ऐसा करने से यूजर्स को फ्री सप्लाई क्रेट कूपन जीने का मौका मिलेगा। यह प्रतियोगिता एक सप्ताह तक चलेगी। ये भी पढ़ें- इन आइटम्स को जीतने का मिलेगा मौका: क्राफ्टन ने कुछ ही समय पहले एक प्रोग्राम के दौरान कहा था कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के यूजर्स को कई नए आइटम जीतने का मौका दिया जाएगा। दरअसल, बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ने इंडिपेंडेंस डे इवेंट आयोजित किया था जो अपने खिलाड़ियों के लिए कई जबदस्त और शानदार अनुभव उपलब्ध कराता है। इसमें कई चीजें दी गई हैं जिसमें नई स्किन के ऑप्शन से लेकर, कूपन, इन-गेम मनी शामिल हैं। यह यूजर के गेमिंग एक्सपीरिंयस को और भी ज्यादा मजेदार बना देंगे। ये भी पढ़ें- क्राफ्टन ने इस इवेंट की शुरुआत 10 अगस्त को थी जो 20 अगस्त तक चलेगी। कंपनी लगातार ही अपने सर्वर को अपडेट कर रही है और बैटल रॉयल गेम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के एक्सपीरियंस को दोगुना कर रही है। साथ ही कई नए कंटेंट भी जोड़़ रही है। इससे यूजर बोर नहीं होगा और गेम से कनेक्ट रहेगा। ।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3AOJwk8
0 Comments