Apple यूजर्स बधाई हो! खत्म होने वाला है इंतजार, इतना सब एक साथ होगा लॉन्च कि चक्कर खा जाएंगे आप

नई दिल्ली। जैसे-जैसे सितंबर महीना करीब आता जा रहा है वैसे-वैसे Apple यूजर्स का इंतजार भी खत्म होता जा रहा है। कंपनी हर वर्ष सितंबर महीने में अपनी नई सीरीज लॉन्च करती है। ऐसे में कंपनी अगले महीने iPhone 13 सीरीज, , , iPad mini 6th जनरेशन जैसे प्रोडक्ट को लॉन्च कर सकती है। साथ ही कुछ नए MacBook मॉडल भी लॉन्च करने की उम्मीद है। अगर ब्लूमबर्ग की एक नई रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो सितंबर 2021 में जो Apple इवेंट आयोजित किया जाएगा इसमें कई घोषणाएं की जा सकती हैं। नए चिपसेट से लेकर कैमरा तक कई घोषणाएं हो सकती हैं। लीक्स के अनुसार, नया iPhone 13 पिछले वर्ष की तुलना में एक रिफ्रेश वेरिएंट होगा। इसमें 5.4 इंच का और 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही प्रो मॉडल में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। नए iPhones में पिछले मॉडल्स की तुलना में छोटी नॉच दी जाएगी। कुछ लीक्स के अनुसार, कंपनी 120Hz ProMotion डिस्प्ले भी पेश कर सकती है। कीमत की बात करें तो जैसा पता चला था कि इसकी कीमत iPhone 12 जैसी हो सकती है। इस दौरान नया चिपसेट भी पेश किया जा सकता है। इस बार कंपनी A15 चिपसेट लॉन्च कर सकती है जो पिछले साल का अपडेट होगा। कहा जा रहा है कि Apple अपने M1 सिलिकॉन को iPhone में ला सकता है, लेकिन ऐसा होगा या नहीं इसें कुछ संदेह है। नए iPhones में कुछ दिलचस्प कैमरा अपग्रेड भी दिए जा सकते हैं। साथ ही सिनेमैटिक वीडियो नामक वीडियो के लिए एक नया पोर्ट्रेट मोड हाइलाइट फीचर भी दिए जाने की उम्मीद है। iPhone Pro मॉडल के लिए फोटो और हाई-क्वालिटी वाली वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए दमदार फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है। Apple AirPods का भी नया वर्जन लॉन्च किया जा सकता है। Apple विश्लेषक, Ming-Chi Kuo ने सुझाव दिया था कि इनका डिजाइन थर्ड-जेन AirPods या AirPods 3 में AirPods Pro के समान होगा। इनकी कीमत ओरिजनल AirPods के समान या उससे भी सस्ती हो सकती है। इसमें बेहतर बैटरी लाइफ दिए जाने की उम्मीद है। एक नई Apple वॉच भी इस इवेंट में लॉन्च की जा सकती है। खबरों के अनुसार, इसका डिजाइन एकदम फ्रेश होगा। साथ ही इसके किनारे फ्लैट होंगे। खबरों के मुताबिक, यह अपडेटेड स्क्रीन टेक्नोलॉजी, तेज प्रोसेसर और अलग-अलग नई हेल्थ और फिटनेस सर्विसेज दी जा सकती है। आखिरी में यह भी बताते चलें कि Apple अपनी MacBook को लेकर भी कुछ डिटेल्स शेयर कर सकता है। उम्मीद है कि 16 इंच मॉडल और एक नए 14 इंच मॉडल के लिए अपडेट जारी किया जा सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2W24LA4

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट