सावधान! भूलकर ऐसे किसी ईमेल लिंक पर क्लिक न करें Gmail यूजर्स, नहीं तो...

नई दिल्ली। Gmail यूजर्स सावधान हो जाएं, क्योंकि एक ऐसा इमेल स्कैम हो रहा है, जो जीमेल अकाउंट होल्डर्स को बड़ा नुकसान पहुंचा रहा है। ये Gmail स्कैम बेहद खतरनाक है। इसीलिए मासूम यूजर्स को इस भयानक Gmail स्कैम से सावधान रहने की चेतावनी दी जा रही है। इस ईमेल खतरे से भारत सहित दुनियाभर के तमाम बड़े देश इस वक्त जूझ रहे हैं। ये धोखेबाज उपभोक्ताओं को टारगेट करने के बिल्कुल नए तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं। फेक लिंक पर भूलकर भी न करें क्लिक: सावधान रहें और आपको किसी भी फेक लिंक पर क्लिक करने या फिर मैलवेयर डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। यह Gmail स्कैम बहुत ही अधिक व्यक्तिगत है। स्कैमर्स अब ऐसे ईमेल भेज रहे हैं, जो Amazon या PayPal जैसे बड़े नाम वाले ब्रांडों के नाम पर आ रहे हैं। इन ईमेल्स में दावा किया जा रहा है है कि व्यक्ति के अकाउंट पर अभी-अभी एक बड़ी खरीदारी की गई है। बिल्कुल ऑफिशियल मेल की तरह ही दिखेगा Fake Mail: अन्य सभी ईमेल स्कैम्स की तरह ही ये ईमेल में भी आधिकारिक फॉन्ट और लोगो दिए गए हैं। यह बहुत ही भरोसेमंद लगता है। पहली नजर में शायद आपको ये मेल फेक लगे ही न। Fake Mail में ये लिखा मिलेगा: इन मेल में आपको लिखा मिलेगा- इस अवैध खरीद को होने से रोकने का कोई उपाय नहीं है। यूजर्स के लिए इस ऑर्डर को कैंसल करने का एकमात्र विकल्प फोन कॉल करना है। एक टेलिफोन नंबर होगा और ईमेल में लिखा होगा- "अगर आपने ये खरीदारी नहीं की है, तो कृपया हमें कॉल करें।" ….तो समझ लीजिएगा, हो गए हैं धोखे का शिकार! घबराकर अगर आप मेल पर दी गईं कॉन्टैक्ट डिटेल्स पर गलती से भी कॉल करते हैं, तो समझ लीजिए आप किसी धोखे का शिकार होने वाले हैं या हो गए हैं। क्योंकि फोन पर कोई Amazon या फिर PayPal का मेंबर नहीं होगा, बल्कि एक धोखेबाज होगा। ऐसे आपको ठगने की कोशिश करेंगे Fraud: जो आपसे आपके खाते के नाम, पासवर्ड और बैंक डिटेल्स सहित अधिक से अधिक जानकारी को हासिल करने की कोशिश करेंगे। किसी फेक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए वो आपको मूर्ख भी बना सकते हैं। इसके अलावा आपको एक Trojan इंस्टॉल करने के लिए धोखा दिया जा सकता है, जो आपके PC से जानकारी चुरा सकता है। नए ईमेल घोटाले को नाम है ' Vishing ': बता दें कि इस नए Gmail स्कैम को Vishing नाम दिया गया है। Kaspersky की एक टीम का कहना है कि इस वक्त यूजर्स को फेक ईमेल भेजने की मानों बाढ़-सी आ गई है। साइबर क्रिमिनल्स ने लोगों से फोन नंबर डायल कराकर उन्हें ठगने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। ऐसा करके वो कइ लोगों को चूना भी लगा चुके हैं। प्रतिष्ठित कंपनियों के नाम से आते हैं मेल: इस Gmail स्कैम के खतरे के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए Kaspersky के Roman Dedenok ने बताया, हाल ही में हमने कई स्पैम ई-मेल की वेब्स डिटेक्ट की है। जिनको देखकर लगेगा कि वो किसी प्रतिष्ठित कंपनियों की हैं जो रिसीपेंट्स को पर्याप्त खरीद के बारे में सूचित करते हैं। उदाहरण के तौर पर- समझें तो, जैसे- लेटेस्ट Apple Watch या कोई गेमिंग लैपटॉप को Amazon से खरीदा गया है या फिर PayPal से आइटम को Pay किया गया है। अगर आपने ऐसी कोई शॉपिंग की नहीं है तो इसे देखकर रिसीपेंट घबरा जाता है। बस इसी का फायदा ये धोखेबाज उठाते हैं। ऐसे घोटाले से चक्कर में फंसने से बचें: इस घोटाले के चक्कर में आप फंसेंगे या नहीं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने पैसे वापस पाने की उम्मीद में जल्दबाजी में वो सब न कर दें, जो मेल में आपसे करने को कहा गया है। इस धोखे से बचने के लिए सबसे पहले एक बार खुद क्रॉस चेंक जरूर करें कि क्या कोई ऐसी शॉपिंग आपके कार्ड से हुई है या नहीं। बैंक से भी कंफर्म करें कि क्या कोई पैसे का डिडक्शन आपके अकाउंट से हुआ है या नहीं। थोड़ी-सी सावधानी आपको किसी धोखे का शिकार होने से बचा सकती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2WzAadL

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट