Boult TWS : ऑडियो ब्रांड Boult ने ग्राहकों के लिए अपने लेटेस्ट ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट बजट-फ्रेंडली ईयरबड्स को इन-ईयर टिप्स के साथ स्टेम-स्टाइल डिजाइन दिया गया है जो एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन में मदद करते हैं। इसके अलावा Earbuds फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं, आइए आपको AirBass Encore की भारत में कीमत और सभी फीचर्स की जानकारी देते हैं। Boult Audio AirBass Encore Specificationsबड्स 12.5mm ड्राइवर्स और एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमीनियम-एलॉय-एनकेस्ड माइक्रो-वूफर्स से पैक्ड है। नॉइस-फ्री कॉलिंग अनुभव के लिए चार माइक्रोफोन्स दिए गए हैं जो एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) चिप के साथ काम करते हैं। ENC बाहर की एंबियंट नॉइस जैसे वर्कस्पेस नॉइस, ट्रैफिक आदि को ब्लॉक करने में मदद करता है। ये भी पढ़ें- बैटरी लाइफ की बात करें तो कंपनी का दावा बै कि बड्स 6 घंटे का प्लेटाइम और केस के साथ 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं, बता दें कि केस यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। ग्राहकों को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 15 मिनट चार्ज पर 100 मिनट का प्लेबैक टाइम मिलेगा। कंपनी के अनुसार, फुल चार्ज में लगभग 90 मिनट का समय लगता है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5 और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX7 रेटिंग प्राप्त है। ये भी पढ़ें- ट्रिपल टैप के जरिए Siri और Google Assistant जैसे वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट को एक्टिवेट किया जा सकता है। आपको पर टच कंट्रोल मिलेंगे जिससे म्यूजिक को प्ले और पॉज करने के अलावा कॉल्स को कंट्रोल कर पाएंगे। इन लेटेस्ट Boult Earbuds की इंटरोडक्टरी कीमत 1,999 रुपये है और ग्राहक डिवाइस को Amazon से व्हाइट और ब्लैक दो रंग में खरीद सकते हैं। कंपनी ने फिलहाल इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि इंटरोडक्टरी कीमत के बाद बड्स की कीमत कितनी होगी।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3jtCLhG
0 Comments