नई दिल्ली। Airtel Tariff Price Hike: अगर हम आपको कहें कि जल्द ही टेलिकॉम प्लान्स की कीमत बढ़ने वाली है तो क्या आप हमारी बात का यकीन करेंगे? अगर नहीं करेंगे तो यह खबर खास आपके लिए है। दरअसल, भारती एयरटेल के चेयरमैन ने सोमवार को कहा कि कंपनी ने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की दिशा में छोटे कदम उठाए हैं और वह आगे भी टैरिफ प्लान्स की कीमत की बढ़ोतरी से पीछे नहीं हटेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी द्वारा राइट्स इश्यू के जरिए 21,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की घोषणा के एक दिन बाद, सुनील मित्तल ने कहा कि एयरटेल ने कीमतों में वृद्धि की दिशा में छोटे कदम उठाए हैं। इन बदलावों को ग्राहकों ने काफी अच्छी से तरह से स्वीकार भी किया है। हालांकि, कंपनी मार्केट फोर्सेज से बंधी है और एक रेखा के बाद आगे जाना मुश्किल हो जाता है। सुनील मित्तल ने यह भी का कि कंपनी को छोटे-छोटे कदम उठाने में ज्यादा खुशी होगी। इससे ग्राहकों पर एक साथ बहुत फर्क भी नहीं पड़ेगा। यह छोटे-छोटे कदम उठाना दूसरी कंपनियों की तुलना में सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। ऐसे में कंपनी यह आश्वस्त कर सकता हूं कि वो टैरिफ बढ़ोत्तरी करने से नहीं कतराएंगे। यह 79 रुपये और कुछ पोस्टपेड प्लान की कीमत या प्लान्स में की गई वृद्धि पर सुनील मित्तल ने कहा कि भुगतान की गई योजनाएं इस बात का प्रमाण हैं कि हमारे पास धैर्य खत्म हो गया है और हमने पहला कदम उठाया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर इंडस्ट्री को टिकाऊ बने रहना है तो टैरिफ और ARPU यानी औसत रेवन्यू प्रति यूजर में सुधार करना ही होगा। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चालू वित्त वर्ष के आखिरी तक इंडस्ट्री का ARPU 200 रुपये प्रति यूजर प्रति माह तक पहुंच जाएगा और अंततः 300 रुपये हो जाएगा। बता दें कि रविवार को कंपनी के बोर्ड ने राइट्स इश्यू के जरिए 21,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी। इश्यू की कीमत 535 रुपये प्रति फुल्ली पेड इक्विटी शेयर होगी। जबकि राइट्स एंटाइटेलमेंट रेश्यो रिकॉर्ड डेट के अनुसार, एलिजिबल शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक 14 इक्विटी शेयरों के लिए एक इक्विटी शेयर होगा। मित्तल ने कहा कि फंड जुटाने की योजना फर्म को हाई गियर में ट्रांसफर करने और 5G सर्विसेज, फाइबर और डाटा सेंटर बिजनेस के रोलआउट में निवेश में तेजी लाने के लिए बड़े अवसरों का दोहन करने में मदद करेंगी। मित्तल ने यह भी कहा है कि यह कैपिटल कंपनी के लिए लेवरेज की स्थिति में सुधार करने में मदद करेगी। साथ ही कॉम्पेटीटिव और प्रोफिटेबल ग्रोथ के लिए कंपनी के पोर्टफोलियो के कई हिस्सों में निवेश में तेजी लाने के लिए मदद करेगी। उन्होंने कहा है कि वर्ष 2022 की दूसरी छमाही में देश में 5G सर्विसे के रोलआउट शुरू होने की संभावना है। ऐसे में कपनी को उम्मीद है कि सरकार स्पेक्ट्रम की कीमत आकर्षक रखेगी। इंडस्ट्री, सरकार से इस क्षेत्र में लगातार निवेश को बाधित करने वाले मुद्दों को हल करने का आग्रह कर रही है। साथ ही यह भी बताया है कि इंडस्ट्री पर टैक्स बहुत ज्यादा है। यह भी कहा कि हर 100 रुपये के रेवन्यू के लिए 35 रुपये अलग-अलग तरह के लेवी में जाते हैं। ऐसे में कपनी को यह उम्मीद है कि जैसे-जैसे हम कदम बढ़ाएंगे और अपना काम करेंगे, सरकार इंडस्ट्री की कुछ वास्तविक मांगों को भी अनुकूल रूप से देखेगी जिससे अच्छा प्रभाव पड़ सकता है और सकारात्मक परिणाम भी देखने की संभावना है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3jxbL14
0 Comments