नई दिल्ली Apple की लॉन्च टाइमलाइन को लेकर हाल ही में जानकारी सामने आई थी। अब पॉप्युलर ऐपल टिप्स्टर जॉन प्रॉसर ने खुलासा किया है कि सीरीज को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा आईफोन 13 का रिटेल बॉक्स भी लीक हो गया है। अब इस सब जानकारी से पता चलता है कि आईफोन 13 के लॉन्च में महज कुछ सप्ताह ही बाकी बचे हैं। टिप्स्टर ने संकेत दिए हैं कि नेक्स्ट-जेन आईफोन को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा जबकि फोन को 24 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। अगर लीक रिपोर्ट सही साबित होती हैं तो इसका मतलब है कि सालाना आईफोन इवेंट 14 सितंबर को आयोजित होगा। इससे पहले एक लीक में पता चला था कि आईफोन की बिक्री 17 सितंबर से शुरू होगी। अज्ञात सूत्रों के हवाले से प्रोसर ने 14 सितंबर लॉन्च डेट की पुष्टि की है। इसके अलावा आईफन 13 की लॉन्च डीटेल से जुड़ी और जानकारी भी शेयर की है। टिप्स्टर के मुताबिक, प्रेस इनवाइट को इवेंट से एक हफ्ते पहले जारी किया जाएगा जबकि प्री-ऑर्डर्स की शुरुआत 17 सितंबर से होगी। अगर आईफोन 13 स्मार्टफोन 14 सितंबर को लॉन्च होता है तो इसकी बिक्री 24 सितंबर से शुरू होगी। इस बीच एक लीक फोटो में आईफोन 13 की पैकेजिंग भी देखी गई है। हालांकि, इससे ऐपल के अगले फ्लैगशिप से जुड़ी किसी जानकारी का पता नहीं चला है। हालांकि, यह रिटेल बॉक्स ऑफिशल नहीं है, लेकिन इसके लीक होने से आईफोन 13 सीरीज के जल्द लॉन्च होने के संकेत मिले हैं। प्रोसेर ने यह भी संकेत दिए हैं कि इस बार सारे आईफोन मॉडल्स लॉन्च के तुरंत बाद प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3BiJaT2
0 Comments