नई दिल्ली। : हम कई बार सोचते हैं कि एक अच्छा-सा Air Conditioner लें। लेकिन मार्केट में इतने सारे AC मौजूद हैं कि हम सभी कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर कौन-सा AC हमारे लिए बेहतर है। इसी के चलते हम आपके लिए यह आर्टिकल लाए हैं। आज हम आपको 2 टन क्षमता वाले AC की जानकारी दे रहे हैं जो बड़े कमरे के लिए एकदम परफेक्ट विकल्प हैं। साथ ही इनकी कीमत 40,000 रुपये से कम है। इन पर 27,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, इन्हें 2,000 रुपये से कम की EMI पर घर लाया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इन विकल्पों के बारे में। Sanyo 2 Ton 3 Star Dual Inverter Split AC: यह PM 2.5 फिल्टर के साथ आता है। इसे Amazon पर 5 में से 4.2 रेटिंग दी गई है। इसकी MRP 49,990 रुपये है। इसे 12,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 37,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ 4,410 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसे स्टैंडर्ड EMI के तहत 1,788 रुपये देकर घर लाया जा सकता है। यह ड्यूल इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है। इसकी कैपेसिटी 2 टन है और यह बड़े साइज के कमरे के लिए अच्छा विकल्प है। यह 2 स्टार के साथ आता है। यह एक साल में 1264.42 यूनिट्स की बचत करता है। इस पर 1 साल की प्रोडक्ट, 1 साल की कंडेन्सर और 5 साल की कंप्रेसर वारंटी दी जा रही है। इसमें इंस्टैंट कूलिंग के लिए ग्लेशियर मोड दिया गया है। AmazonBasics 2 Ton 3 Star 2021 Inverter Split AC: Amazon पर इसे 5 में से 3.5 स्टार दिया गया है। इसकी MRP 60,999 रुपये है। इसे 22,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 38,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 4,410 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसे स्टैंडर्ड EMI के तहत 1,836 रुपये देकर घर लाया जा सकता है। यह 2 टन की क्षमता के साथ आता है और इसमें 3 स्टार दिए गए हैं। यह भी बड़े कमरे के लिए एकदम बेहतर विकल्प है। यह भी बिजली की बचत करता है। इसमें 100 फीसद कॉपर कंडेन्सर दिया गया है। इसमें ऑटो मोड, फैन मोड, ड्राई मोड और स्लीप मोड दिया गया है। इसके साथ 1 साल की प्रोडक्ट और 5 साल की कंप्रेसर वारंटी दी गई है। Whirlpool 2 Ton 3 Star Inverter Split AC: Amazon पर इसे 5 में से 3.9 स्टार दिया गया है। इसकी MRP 65,200 रुपये है। इसे 27,210 रुपये के डिस्काउंट के साथ 37,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 4,410 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसे स्टैंडर्ड EMI के तहत 1,583 रुपये देकर घर लाया जा सकता है। यह 2 टन की क्षमता के साथ आता है और इसमें 3 स्टार दिए गए हैं। यह भी बड़े कमरे के लिए एकदम बेहतर विकल्प है। यह एक साल में 1340.39 यूनिट्स की बचत करता है। यह 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी, 1 साल की कंडेन्सर वारंटी और 10 साल की कंप्रेसर वारंटी के साथ आता है। इसमें 6 सेंस टेक्नोलॉजी दी गई है। साथ ही डस्ट फिल्टर और डीह्यूमिडिफायर दिया गया है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3sX7MxN
0 Comments