7000mAh बैटरी के साथ आज भारत में लॉन्च होगा Tecno Pova 2, कीमत से फीचर्स तक जानें अब तक आई हर डिटेल

नई दिल्ली। : आज भारतीय मार्केट में Tecno Pova 2 लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस को एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर उपलब्ध कराया जाएगा। यहां पर फोन के लिए एक माइक्रोसाइट बनाई गई है जिसके जरिए फोन के फीचर्स और डिजाइन की जानकारी मिलती है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 7000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। साथ ही मीडियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर के साथ फोन को पेश किया जाएगा। इसके अलावा फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। इस फोन को फिलिपिन्स में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो Tecno Pova 2 को प्लास्टिक पैनल के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही फोन में रेक्टेंग्यूलर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। वहीं, सेंटर्ड पंच-होल कैमरा दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं Teno Pova 2 की अभी तक आई सभी डिटेल्स Teno Pova 2 की डिटेल्स: इस फोन में 6.9 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2400 है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर से लैस होगा। इसे ऑक्टा-कोर चिपसेट जो 12nm मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस से बनाई गई है, के साथ पेश किया जाएगा। यह फोन 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज के साथ आ सकता है। Tecno Pova 2 में क्वाड रियर कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल के दो डेप्थ सेंसर दिए जा सकते हैं। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। फोन में 7000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह एंड्रॉइड11 पर आधारित HiOS 7.6 पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, टाइप-सी और 3.5mm जैक जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। फोन की कीमत के बारे में तो फिलहाल नहीं बताया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 10,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच हो सकती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2V76owa

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट