नई दिल्ली और Motorola Edge 20 Fusion स्मार्टफोन्स को कुछ दिनों पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है। मोटोरोला एज 20 स्मार्टफोन की सेल 24 अगस्त जबकि मोटोरोला एज 20 फ्यूजन की सेल 27 अगस्त से शुरू होनी थी। लेकिन अब, मोटोरोला ने जानकारी दी है कि मोटो एज 20 की सेल टाल दी गई है। कंपनी ने फिलहाल डेट को आगे बढ़ाए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। जल्द ही नई सेल डेट का ऐलान किया जाएगा। लेनोवो के मालिकाना हक वाली मोटोरोला ने अपने मोटो एज 20 की सेल पोस्टपोन किे जाने की जानकारी दी। अब हैंडसेट 24 अगस्त से नहीं बिकेगा। मोटोरोला ने कहा कि 24 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर शुरू होंगे। जल्द ही सेल डेट की घोषणा भी की जाएगी। बता दें कि मोटोरोला एज 20 फ्यूजन स्मार्टफोन को 27 अगस्त से फ्लिपकार्ट और बड़े रिटेल स्टोर्स पर दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। बता दें कि मोटोरोला एज 20 को भारत में 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट को फ्रॉस्टेड पर्ल और फ्रॉस्टेड एमरेल्ड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं मोटोरोला एज 20 फ्यूजन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,499 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये है। फोन को साइबर टील व इलेक्ट्रिक ग्रेफाइट कलर में लिया जा सकेगा। Motorola Edge 20: स्पेसिफिकेशन्स स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मोटोरोला एज 20 में 6.7 इंच फुलएचडी+ ओलेड मैक्स विज़न डिस्प्ले दी गई है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दिए गए हैं। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MyUX स्किन के साथ आता है। हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल सेकंडरी और 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-लेंस दिए गए हैं। सेल्फी और विडियो के लिए मोटोरोला एज 20 में 32 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मौजूद है। मोटोरोला एज 20 को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी दी गई है जो 30 वाट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kdUTvp
0 Comments