Xiaomi का जलवा ही जलवा! ऐपल को पछाड़ बनी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी, बिक्री में भारी उछाल

नई दिल्ली Xiaomi ने साल की दूसरी तिमाही में टेक दिग्गज को पीछे छोड़ दिया है। जी हां, दूसरी तिमाही में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी के तौर पर उभरी है। Canalys Research की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी कंपनी के शिपमेंट में 83 फीसदी का भारी उछाल देखा गया है। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जबकि शाओमी ने स्मार्टफोन शिपमेंट सेगमेंट में ग्लोबली पहली दो पोजिशन में अपनी जगह बनाई है। बता दें कि अभी तक नंबर एक और नंबर दो पर सिर्फ दो कंपनियों- और ऐपल का कब्जा रहा है। लेकिन अब शाओमी ने इसमें सेंध लगा दी है। हुवावे ने हालांकि, कुछ समय के लिए ऐपल को पछाड़कर दूसरी पोजिशन पर कब्जा किया था, लेकिन इसके तुरंत बाद कंपनी को अमेरिका में प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा था। इसके बाद हुवावे हाई-ऐंड प्रीमियम फोन मार्केट से बाहर हुई और जल्द ही शाओमी ने अमेरिका में कई टॉप स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए। इन हैंडसेट्स को आक्रामक दाम पर लॉन्च किया गया था। Canalys Research के मुताबिक, दूसरी तिमाही में सैमसंग 19 फीसदी मार्केट शेयर के साथ दुनियाभर में नंबर 1 ब्रैंड बनी हुई है। वहीं शाओमी 17 फीसदी मार्केट शेयर हासिल करने में कामयाब रही। ऐपल ने स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में 14 फीसदी मार्केट शेयर हासिल किया। ओप्पो और वीवो ने 10-10 फीसदी मार्केट शेयर के साथ चौथे और पांचवें नंबर पर कब्जा किया। Canalys के रिसर्च मैनेजर बेन स्टैंटन का कहना है कि सैमसंग और ऐपल से तुलना करें तो शाओमी का ऐवरेज सेलिंग प्राइस 40 फीसदी और 75 फीसदी तक कम रहा है। इसलिए, कंपनी हाई-ऐंड डिवाइसेज जैसे Mi 11 Ultra के लिए सेल बढ़ाने में कामयाब रही। हालांकि, अब देखना यह है कि शाओमी अपने ओप्पो और वीवो जैसे प्रतिद्वन्दियों से किस तरह अपनी जगह को बचाने में कामयाब रहती है। क्योंकि ओप्पो और वीवो भी अफॉर्डेबल दाम में हाई-ऐंड स्मार्टफोन्स ऑफर कर रही हैं। इसके अलावा शाओमी से इतर, वीवो और ओप्पो मार्केट में काफी ज्यादा कैपिटल लगा रही हैं। Canalys रिपोर्ट में कहा गया है कि मी 11 सीरीज की शिपमेंट में लैटिन अमेरिका में 300 फीसदी का इजाफा हुआ। वहीं अफ्रीका में 150 फीसदी और पश्चिमी यूरोप में 50 फीसदी की बढ़त बिक्री में हुई।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3eoBbLi

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट