मिनटों में चार्ज होते हैं ये स्मार्टफोन्स, 55W तक के फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ उपलब्ध हैं Xiaomi से Samsung तक ये विकल्प

नई दिल्ली। जब भी हम स्मार्टफोन खरीदते हैं तो हम कई बातों का ध्यान रखते हैं। हर किसी के लिए स्मार्टफोन में मुख्य फीचर अलग-अलग होता है। किसी को फोन में दमदार बैटरी चाहिए होती है तो किसी को दमदार कैमरा। वहीं, कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें फोन में फास्ट चार्जिंग फीचर चाहिए होता है। एक अच्छा फास्ट चार्ज सपोर्ट होने का मतलब है कि आपको हैंडसेट को चार्ज करने में कम समय देना होगा। फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट शुरुआत में केवल टॉप-एंड फ्लैगशिप फोन्स में ही दिया जाता था। लेकिन पिछले कुछ समय से यह मिड-रेंज तक वाले फोन्स में भी दिया जाता है। अगर आप भी ऐसे ही फोन की तलाश में हैं जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है तो यहां हम आपको 30,000 रुपये से कम में आने वाले कुछ हैंडसेट्स के बारे में बता रहे हैं जो फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आते हैं। Nord CE 5G: कीमत 22,999 रुपये से शुरू इस फोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है। यह 4500 एमएएच की बैटरी से लैस है। यह फोन Warp Charge 30T Plus फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन मात्र 30 मिनट में 0 फीसद से 70 फीसद तक फोन को चार्ज कर सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.43 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400 x 1080 है। साथ ही इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G 5G प्रोसेसर से लैस है। फोन में 64MP + 8MP + 2MP का रियर कैमरा दिया गया है। 16MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। Mi 11X: कीमत 29,999 रुपये से शुरू इस फोन में 4520 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन मात्र 52 मिनट में 0 फीसद से 100 फीसद तक फोन को चार्ज कर सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 48MP+8MP+5MP का रियर कैमरा दिया गया है। 20MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। iQoo Z3: कीमत 19,990 रुपये से शुरू इस फोन में 4400 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 55W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन मात्र 19 मिनट में 0 फीसद से 50 फीसद तक फोन को चार्ज कर सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.58 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G 5G प्रोसेसर से लैस है। फोन में 64MP+8MP+2MP का रियर कैमरा दिया गया है। 16MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। Galaxy M51: कीमत 22,999 रुपये से शुरू इस फोन में 7000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 25W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन मात्र 115 मिनट में 0 फीसद से 100 फीसद तक फोन को चार्ज कर सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का sAMOLED Plus FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर से लैस है। फोन में 64MP+12MP+5MP+5MP का रियर कैमरा दिया गया है। 32MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। Poco X3 Pro: कीमत 18,999 रुपये से शुरू इस फोन में 5160 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 48MP+8MP+2MP+2MP का रियर कैमरा दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर से लैस है। 20MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2UhdnSD

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट