Xiaomi, Realme, OnePlus को टक्कर देने आई इंडियन टीवी Daiwa D50U1WOS, बड़ी स्क्रीन के साथ धांसू फीचर्स

नई दिल्ली इंडियन टेलिवज़न निर्माता Videotex ने अपना नया टीवी D50U1WOS लॉन्च कर दिया है। 1982 से इंडस्ट्री में मौजूद यह कंपनी तीन ब्रैंड Diwa, Telefunken और Shinco के नाम से टीवी बेचती है। नए Daiwa D50U1WOS TV में वो सारे फीचर्स दिए गए हैं जो LG टीवी में मिलते हैं। यह टीवी वेबओएस, ThinQ AI और Magic Remote के साथ आता है। यानी आपको एक नॉन-एलजी ब्रैंडेड टीवी में एलजी टीवी वाले सारे फीचर्स मिलेंगे। आइये आपको बताते हैं नए Daiwa D50U1WOS टीवी के बारे में सबकुछ। Daiwa D50U1WOS Smart TV: भारत में कीमत व उपलब्धता D50U1WOS स्मार्ट टीवी की कीमत भारत में 43,999 रुपये है। हालांकि, अभी कंपनी की वेबसाइट से इस टीवी को 39,999 रुपये में लिया जा सकता है। लॉन्च इवेंट में कंपनी ने बताया कि आने वाले दिनों में टीवी को देशभर के लीडिंग रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। टीवी को ऑफलाइन भी लिया जा सकता है। Daiwa D50U1WOS Smart TV: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स D50U1WOS स्मार्ट टीवी में 50 इंच A+ ग्रेड DLED पैनल है जिसका रेजॉलूशन 3840 x 2160 (4K) है। स्क्रीन 400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। टीवी के तीन तरफ पतले बेज़ल हैं। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है और MEMC सपॉर्ट मिलता है। यह टीवी सेल्फ-डिवेलप्ड 4K अपस्केलिंग फीचर Quantum Luminit+ के साथ आता है। इसमें दो पॉप्युलर HDR स्टैंडर्ड्स- HDR10 और HLG के लिए सपॉर्ट मिलता है। डाइवा का यह नया टावी मेटल बॉडी का बना है। इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर है जो 1.1 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए ARM Mali G31 MP2 GPU दिया गया है। चिपसेट के साथ 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो बाजार में आ रहे दूसरे स्मार्ट टीवी से अलग इसमें ऐंड्रॉयड की जगह एलजी का WebOS मिलता है। यह ओएस सभी बड़ी स्ट्रीमिंग सर्विसेज को सपॉर्ट करता है। इसके अलावा टीवी आइकॉनिक LG Magic Remote के साथ आती है। इस टीवी में ThinQ AI फीचर भी है। कनेक्टिविटी के लिए एलजी के इस टीवी में ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, 3 HDMI 2.0, 2 यूएसबी 2.0, ऑप्टिकल आउटपुट, ईयरफोन इन, एवी इन और ईथरनेट सपॉर्ट मिलते हैं। टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 20वाट स्पीकर्स दिए गए हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3k5WBjV

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट