नई दिल्ली। के नए फीचर को रोलआउट कर रहा है जिसके तहत अगर इन चैट्स में कोई नया मैसेज आता भी है तो भी चैट्स आर्काइव ही रहेंगी। जहां पहले ऐसा होता था कि जैसे ही आर्काइव चैट में कोई नया मैसेज आता था तो वो अनआर्काइव हो जाती थीं। यह नया फीचर WhatsApp यूजर को अपने इनबॉक्स पर ज्यादा नियंत्रण और आर्काइव्ड चैट फोल्डर को व्यवस्थित करने के ज्यादा विकल्प उपलब्ध कराएगा। WhatsApp के एक बयान के अनुसार, कई यूजर्स मांग कर रहे हैं कि नया मैसेज आने पर आर्काइव चैट मेन चैट लिस्ट में आ जाती है जबकि उसे आर्काइव फोल्डर में ही होना चाहिए। नई आर्काइव चैट सेटिंग्स का मतलब यह है कि आर्काइव की गई चैट में अगर कोई भी नया मैसेज आता है तो आर्काइव चैट फोल्डर में ही रहेगा। वो मेन चैट लिस्ट में दिखाई नहीं देगा। जब तक कोई यूजर मैन्युअल रूप से किसी कन्वर्सेशन को अनआर्काइव नहीं करता है तब तक चैट आर्काइव फोल्डर में ही रहेगी। ने बताया कि उन्होंने नया फीचर क्यों पेश किया। आधिकारिक बयान में कहा गया है, "हम जानते हैं कि हर चीज हमेशा आपके सामने और केंद्र में होने की जरूरत नहीं होती है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि WhatsApp पर प्राइवेसी और सिक्योरिटी बनी रहे जहां आप उन लोगों से बात कर सकें जो आपके लिए अहम हैं और जहां आप अपने मैसेजेज को नियंत्रित कर सके। मैसेजिंग एप्लिकेशन पिछले कुछ वर्षों से आर्काइव चैट फीचर को टे्ट कर रहा है। वर्ष 2019 में, इस फीचर को बीटा वर्जन पर देखा गया था लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया था। यह फीचर पिछले साल फिर से सामने आया था और तब से इसे स्टेबल वर्जन पर यूजर्स के लिए रोल-आउट करने के लिए रिफाइन करने की कोशिश की जा रही है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3rF3rPh
0 Comments