Redmi Note 11 Pro 5G की नई तस्वीरें लीक, इसमें होगा 200MP कैमरा

नई दिल्ली 5G को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई हैं। हालांकि, की नई सीरीज को लॉन्च होने में अभी काफी समय बाकी है। अब ऑनलाइन लीक हुई जानकारी से 5G के लुक की झलक मिली है। LetsGoDigital ने ग्राफिक डिज़ाइन Technizo Concept के साथ साझेदारी की है। ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर नोट 11 प्रो 5जी का एक विडियो पोस्ट किया गया है। इस विडियो में चीनी टेक दिग्गज शाओमी के आने वाले नोट 11 प्रो 5G के कॉन्सेप्ट रेंडर शेयर किए गए हैं। आगे से देखने पर फोन देखने में रेडमी नोट 10 प्रो की तरह दिख रहा है। इसमें डिस्प्ले पर बीच में एक पंच-होल सेल्फी सेंसर है जबकि डिस्प्ले के चारों तरफ पतले बेज़ल दिए गए हैं। हालांकि, नोट 10 प्रो और नोट 11 प्रो के रियर पैनल में साफ फर्क देखा जा सकता है। रियर पैनल की बात करें तो Redmi ब्रैंडिंग के साथ 5G को पैनल के बांयी तरफ लिखा देखा जा सकता है। रियर पैनल पर एक ट्रिपल सबसे ऊपर बांये कोने में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। रियर पर दो बड़े इमेज सेंसर जबकि एक छोटा सेंसर है। यानी तीसरा सेंसर ब्लैक और वाइट/मैक्रो सेंसर हो सकता है। वहीं पहले दो सेंसर एक जैसे होने की उम्मीद है। फिलहाल कैमरा डीटेल्स नहीं मिली हैं, लेकिन उम्मीद है कि रेडमी नोट 11 प्रो में रियर पर सैमसंग द्वारा बनाया गया 200 मेगापिक्सल सेंसर मिले। ध्यान रखें कि यह एक कॉन्सेप्ट रेंडर है और फिलहाल डिवाइस का ऑफिशल लुक को अभी रिलीज नहीं किया गया है। इसके अलावा, रेडमी नोट 11 प्रो को अगले साल की पहली तिमाही, मार्च 2022 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/36GNQVB

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट