एक से बढ़कर एक फीचर! रॉकेट की स्पीड से चलेगा इंटरनेट डाटा, iPhone 13 सीरीज को लेकर नया लीक आया सामने

नई दिल्ली। आए दिन Apple iPhone 13 सीरीज को लेकर कोई न कोई खबर सामने आ ही रही है। कभी किसी फीचर को लेकर तो कभी कीमत को लेकर। अब नई रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक, iPhone 13 सीरीज में WiFi 6E का सपोर्ट दिया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, “नई वाईफाई तकनीक 2022 में आईओएस और एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के लिए एक स्टैंडर्ड फीचर बन सकती है।” WiFi 6E के जरिए iPhone 13 मॉडल्स में पहले से ज्यादा तेज वाई-फाई स्पीड उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही कनेक्टिविटी भी ज्यादा विश्वसनीय होगी। लेकिन ध्यान रखने वाली यह है कि iPhone 13 सीरीज में इस फीचर का आनंद लेने के लिए आपके पास वया 6GHz WiFi 6E राउटर होना बेहद जरूरी है। क्या है WiFi 6E? हम सभी दो वाईफाई बैंड- 2.4GHz और 5GHz को तो जानते ही हैं। अगर 2.4GHz की बात की जाए तो इसके साथ, वाईफाई की रेंज बढ़ जाती है। वहीं, 5GHz ज्यादा डाटा स्पीड उपलब्ध कराता है। वहीं, अगर 6GHz, WiFi 6E की बात की जाए तो यह तेज डाटा स्पीड उपलब्ध कराता है। लेकिन उससे भी अहम बात की यह आपका वाईफाई नेटवर्क किसी भी कंजेशन में फ्री करता है। इसके साथ आपके फोन पर कनेक्टिविटी कभी-भी ड्रॉप नहीं होगी। चाहें आपने कोई भी डाटा प्लान क्यों न लिया हो या आप किसी भी प्लान पर कितने भी पैसे क्यों न खर्च कर रहे हों, अगर आपके आस-पास ज्यादा वाई-फाई (2.4GHz या 5Hz) नेटवर्क हैं तो आपको एक स्टेबल स्पीड हासिल नहीं होगी। अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो वाई-फाई की 5GHz और 6GHz पर टॉप स्पीड लगभग एक जैसी ही होती है जो 9.6Gbps है। यह अधिकतम स्पीड है जो WiFi 6 द्वारा हासिल की जाती है। वास्तव में, कमर्शयिल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स इतनी ज्यादा स्पीड उपलब्ध नहीं कराते हैं। लेकिन 5GHz WiFi के साथ स्पीड नहीं बल्कि स्पेक्ट्रम की उपलब्धता मुख्य परेशानी है। वहीं, 6GHz (WiFi 6E) में 4 गुना ज्यादा बैंडविथ होती है। इसके जरिए स्मार्टफोन्स को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होती है। WiFi 6E के लिए यूजर के पास ऐसा राउटर भी होना चाहिए जो 6GHz को सपोर्ट करे। WiFi 6E के सपोर्ट के साथ iPhone 13 सीरीज की कनेक्टिविटी पहले से ज्यादा विश्वसनीय और तेज हो जाएगी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3hL6kKN

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट