ये हुई न कुछ बात! लॉन्च से पहले कीमत लीक, आपके बजट में लॉन्च हो सकता है Redmi Note 10T 5G

नई दिल्ली। : चीन की स्मार्टफोन निर्माता का सब-ब्रांड भारत में 20 जुलाई को एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन होगा। कहा जा रहा है कि यह फोन Redmi Note 10 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा। ऐसे में इनके कई फीचर्स भी एक जैसे हो सकते हैं। हालांकि, कंपनी की तरफ से इन फोन के फीचर्स की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। लेकिन माना जा रहा है कि इसे दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही पेश किया जाएगा। हालांकि, लॉन्च से पहले Redmi Note 10T 5G की कीमत की जानकारी सामने आ रही है। तो चलिए जानते हैं कि यह फोन कितनी कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। Redmi Note 10T 5G की संभावित कीमत: यह फोन लॉन्च से पहले ही यूजर्स के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहा है। लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर इस फोन की कीमत क्या होगी। Redmi Note 10T 5G की कीमत को लेकर एक लीक सामने आया है जिसके मुताबिक, फोन को केवल एक ही वर्जन में पेश किया जाएगा। यह 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसकी कीमत 14,999 रुपये के आस-पास हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह फोन कई लोगों तक अपनी पहुंच बना सकता है। Redmi Note 10T 5G के फीचर्स: इस फोन में 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज हो सकता है। इस फोन को टक्कर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। यह 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल डेप्थ और तीसरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर होगा। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2UKERzU

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट