Google कैसे इस्तेमाल करता है यूजर्स का निजी डाटा? कंपनी ने दिया यूजर्स के 7 सवालों का जवाब

नई दिल्ली। जब यूजर्स की प्राइवेसी और डाटा की बात आती है तो सबसे पहला नाम हमारे दिमाग में का आता है। लेकिन Google भी पीछे नहीं रहा है। पिछले कुछ वर्षों में, Google भी अपनी स्ट्रैटजी बदल रहा है। हालांकि, फिर भी Google पर यह आरोप लगाया जाता है कि वो यूजर्स के डाटा को ट्रैक करती है और उसका इस्तेमाल करती है। लेकिन अब कंपनी ने यूजर्स के डाटा पर नियंत्रण कम कर दिया है। यूजर्स को यह चिंता सताती है कि यूजर्स की जानकारी का इस्तेमाल कैसे किया जाता है या इसके अलावा कई सवाल हैं जो यूजर्स के मन में मौजूद हैं। इन्हीं का जवाब देते हुए Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में ऐसी ही कुछ जानकारी दी है। कंपनी ने यूजर्स के कुछ मुख्य सवालों का जवाब दिया है। तो चलिए जानते हैं कि क्या है कंपनी का कहना। सवाल: क्या आपकी निजी जानकारी जैसे हेल्थ, धर्म आदि की जानकारी विज्ञापन दिखाने के लिए इस्तेमाल करता है?जवाब: कंपनी का दावा है कि वह विज्ञापनों को दिखाने के लिए कंपनी कभी भी संवेदनशील जानकारी या आपके ईमेल या डॉक्यूमेंट्स का उपयोग नहीं करती है। सवाल: क्या आपका , Google डिस्क और Google फोटो डाटा पर्सनलाइज्ड विज्ञापनों में कोई भूमिका निभाते हैं?जवाब: Google का कहना है कि Gmail, डिस्क और फोटो जैसे प्रोडक्ट यूजर्स की व्यक्तिगत डिटेल्स को इकट्ठा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं और इनका इस्तेमाल किसी भी तरह के विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं किया जाता है। सवाल: क्या आप नियंत्रित कर सकते हैं कि Google पर कौन से विज्ञापन देखे जाएं?जवाब: हां, ऐसा किया जा सकता है। Google के सेटिंग पेज पर जाकर विज्ञापनों के प्रकार पर ज्यादा नियंत्रण देने का एक तरीका है। इसके अलावा, यह आपको विज्ञापन पर्सनलाइजेशन को पूरी तरह से डिसेबल करने की भी अनुमति देता है। सवाल: क्या यह जाना जा सकता है कि Google मेरे बारे में क्या-क्या जानता है?जवाब: हां, अलग-अलग Google सर्विसेज अलग-अलग डाटा इक्ट्ठा करती हैं और Google का कहना है कि वह जो भी जानकारी इक्ट्ठा करता है उसे Google डैशबोर्ड के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। सवाल: क्या Google Assistant हमेशा बातें सुनता है?जवाब: नहीं, कंपनी के अनुसार,Google Assistant एक वर्चुअल अस्सिटेंट है। जब तक इसे एक्टिवेट न किया जाए तब तक यह स्टैंडबाय मोड में रहता है। इसलिए, अगर कोई एक्टिविटी नहीं पाई जाती है तो कहा जाता है कि उन ऑडियो स्निपेट्स को Google को भेजा या सेव नहीं किया गया है। सवाल: क्या Google Assistant से एक्टिविटी को डिलीट किया जा सकता है?जवाब: यूजर्स नहीं, कंपनी के अनुसार, ऐसा करने के लिए यूजर्स “Hey Google, delete this week’s activity” या “Hey Google, delete my last conversation” या Google Assistant will delete the Assistant activity. कह सकते हैं। सवाल: आप Google पर स्पेसिफिक विज्ञापन कैसे देखते हैं?जवाब: Google का कहना है कि आप जो विज्ञापन देखते हैं वे कई चीजों पर आधारित होते हैं। इसमें आपकी पिछली सर्च हिस्ट्री, आप जिस साइट पर जाते हैं या जिन विज्ञापनों पर आपने क्लिक किया है आदि पर निर्भर होते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2UI2uZV

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट