लॉन्च डेट कंफर्म! इस दिन होगी Redmi Note 10T 5G की धमाकेदार एंट्री, धांसू फीचर्स से होगा लैस

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में जल्द ही एक नया 5G फोन लॉन्च होने वाला है। यह फोन चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पेश करेगी। इस फोन का नाम Redmi Note 10T 5G होगा। यह कंपनी का अगला लेटेस्ट स्मार्टफोन होगा। इस फोन के बारे में वैसे तो कंपनी ने ज्यादा कुछ जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन पोस्टर के जरिए यह पता चला था कि कंपनी इस फोन को Fast and Futuristic का नाम दे रही है। अब फोन की लॉन्च डेट सामने आ गई है। कब लॉन्च होगा Redmi Note 10T 5G: ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से पता चला है कि Redmi Note 10T 5G को भारत में 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इस फोन की एक माइक्रोवेबसाइट भी Amazon पर बनाई गई है। यहां पर कंपनी ने यूजर्स को कुछ कोड्स को डीकोड करने कहा है। इसमें 10 लेवल दिए गए हैं। इसका लेवल 1 में इस फोन के दमदार प्रोसेसर का अनुमान लगाने के लिए कहा गया है। दूसरे लेवल में आर्किटेक्चर, तीसरे में गेमर्स पैराडाइज के फीचर का अनुमान लगाने को कहा गया है। बाकी के लेवल्स को अभी रिवील नहीं किया गया है। कंपनी ने फिलहाल खुलकर इस फोन के फीचर्स की जानकारी नहीं दी है। Redmi Note 10T 5G के फीचर्स: इसमें 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया होगा। साथ ही यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसे पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। इसका दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल डेप्थ और तीसरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर होगा। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ATpVA3

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट