Online Classes के लिए खरीदना है लैपटॉप तो दिमाग में बैठा लें ये जरूरी बातें, नहीं तो होगा भारी नुकसान

Laptop For Online Classes: COVID 19 के चलते आपकी भी Online Classes चल रही हैं और अगर आप भी एक नया Laptop खरीदने का विचार कर रहे हैं तो ऑनलाइन क्लास लेने के लिए एक सही लैपटॉप मॉडल चुनना बहुत ही जरूरी है। हम आज अपने इस लेख के माध्यम से आपको कुछ जरूरी बाते हैं जो बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए अगर आप खुद के लिए लैपटॉप लेने जा रहे हैं। नहीं है हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले की जरूरतऑनलाइन क्लास के लिए ज्यादा हाई-रिजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले पैनल की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आप हाई-रिजॉल्यूशन के साथ आने वाला पैनल चुनते हैं तो इससे लैपटॉप की कीमत बढ़ जाएगी। 1920 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आने वाली डिस्प्ले ठीक रहती है लेकिन अगर आप इस बढ़ती महंगाई में थोड़े पैसे भी बचाना चाहते हैं तो 1366 x 768 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले पैनल को भी ऑनलाइन क्लास के लिए चुन सकते हैं। ये भी पढ़ें- Online Classes के लिए हार्ड ड्राइव में कितनी स्पेस है जरूरीऑनलाइन क्लास से जुड़ी फाइल्स को स्टोर करने के लिए ज्यादा स्टोरेज की जरूरत नहीं होती जब तक की आपको वीडियो लेक्चर डाउनलोड करके उन्हें स्टोर ना करना हो। लैपटॉप के लिए आप 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज या फिर 512 जीबी एचडीडी स्टोरेज वाले लैपटॉप मॉडल्स में से अपनी Online Classes के लिए चुन सकते हैं। प्रोसेसर पर भी दें ध्यानमार्केट में आपको कई Intel Core i3 Laptops मिल जाएंगे लेकिन बेहतर होगा कि आप Intel Core i5 Laptop को चुने ताकि आप आने वाले अगले कुछ सालों तक लैपटॉप को बढ़िया से रन कर पाएं। रैम पर दें ध्यान नहीं तो आ सकती है मुश्किलबेशक मार्केट में 4 जीबी रैम के साथ भी आपको लैपटॉप मॉडल्स मिल जाएंगे लेकिन कम से कम 8 जीबी रैम वाला मॉडल ही खरीदें क्योंकि इतनी रैम एक Budget लेने के लिए पर्याप्त है। 4 जीबी रैम वाला मॉडल खरीदने की सलाह इसीलिए नहीं दी जाती है क्योंकि यह आपके सिस्टम की स्पीड को स्लो कर देती है और फिर लैपटॉप पर काम करना मुश्किल पड़ता है। स्मूद चलेगा सबकुछ जरूर करें ये कामसलाह दी जाती है कि लैपटॉप के लिए एक पावरफुल एंटीवायरस सॉल्यूशन जैसे कि Norton आदि खरीद सकते हैं क्योंकि कुछ ऐसी खतरनाक फाइल्स भी होती हैं जो आपके Laptop को नुकसान भी पहुंचा सकती है और फिर आपके Online Classes में बाधा आ सकती है। ये भी पढ़ें- बजट रखें कमस्कूल या फिर कॉलेज की पढ़ाई के लिए Windows Laptop खरीदना है तो ज्यादा पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं। बता दें कि 30 हजार से 50 हजार की रेंज में मार्केट में Dell, Asus, HP और Acer के बजट-फ्रेंडली लैपटॉप मॉडल्स मिल जाएंगे।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2VsGGln

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट