नई दिल्ली शाओमी के मालिकाना हक वाली ने अपना स्मार्टफोन पिछले साल मलेशिया में लॉन्च किया था। अब लगभग एक साल बाद रेडमी ने इस हैंडसेट को 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया है। लॉन्च के समय फोन को 2 जीबी/3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में पेश किया गया था। नए 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को मलेशिया में 118 डॉलर ( करीब 8,800 रुपये) में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री 3 अगस्त से शुरू होगी। हैंडसेट को ब्लू और औरेंज कलर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। Redmi 9C: स्पेसिफिकेशन्स रेडमी 9C को पॉलिकार्बोनेट बिल्ट के साथ बनाया गया है। हैंडसेट में 6.53 इंच ड्यूड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन एचडी+ है। फोन में आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। में मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई हो जो 10वाट चार्जिंग स्पीड के साथ आता है। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 के साथ आता है। बजट रेडमी 9सी में रियर पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी मिलता है। हैंडसेट में रियर पर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3lhVnT7
0 Comments