Aadhar, Pan, Ration, Voter Id, Driving License: घर बैठे बनवाएं आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे जरूरी कागज

नई दिल्ली सरकार द्वारा जारी आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस हमारे लिए पहचान का दस्तावेज होने के साथ-साथ अन्य बहुत जगह काम आने वाला दस्तावेज भी है। जी हां ड्राइविंग लाइसेंस से आप वाहन चला सकते हैं, राशन कार्ड के जरिए सरकार से राशन लिया जाता है और आधार कार्ड का इस्तेमाल बैंक में अकाउंट खुलवाने और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए किया जाता है। अगर आपने अब तक इन दस्तावेजों को नहीं बनवाया है तो आप जल्द से जल्द इनके लिए आवेदन कर दीजिए, वरना सरकारी और निजी सुविधाओं का लाभ लेने से भी अछूते रह जाएंगे। आज हम आपको बता रहे हैं कि आप घर बैठे किस प्रकार इन दस्तावेजों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधार कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन स्टेप 1: अपने आस-पास आधार एनरोलमेंट सेंटर खोजने के लिए वेबपेज https://ift.tt/3ojFxWe पर जाएं। स्टेप 2: सेंटर में अपनी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करें। आप ऑफिशियल वेबसाइट https://ift.tt/3ygqbYk के जरिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, आप बिना अपॉइंटमेंट के भी केंद्र पर जा सकते हैं। स्टेप 3: अपने साथ इन दस्तावेजों के लिए जरूर लेकर जाएं, जैसे वोटर आईडी कार्ड, एड्रेस प्रूफ और बर्थ सर्टिफिकेट स्टेप 4: जब आप एनरोलमेंट सेंटर पर जाते हैं तो अपनी जानकारी एनरोलमेंट फॉर्म में दर्ज करें। स्टेप 5: बताए गए दस्तावेजों के साथ फॉर्म को जमा करें। स्टेप 6: सभी दस्तावेज जमा हो जाने के बाद आपका बायोमेट्रिक डाटा स्कैनिंग होगा, जिसमें उंगलियों के निशान और आंखों की पुतलियों की पहचान भी शामिल है। स्टेप 7: आपको रिसिप्ट मिलेगी जिस पर 14 डिजिट का एनरोलमेंट नंबर लिखा होगा। इसका उपयोग आधार कार्ड का स्टेटस जानने के लिए किया जाता हैय़ स्टेप 8: वेरिफिकेशन के बाद, आधार कार्ड डाक के माध्यम से आपके पते पर भेज दिया जाएगा। आधार कार्ड प्राप्त करने में आपको 90 दिन तक का समय लग सकता है। राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
  • ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसने आपकी ओर से राशन कार्ड के लिए आवेदन किया हो।
  • आपके परिवार के किसी भी सदस्य ने राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है।
  • भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
ऐसे कई तरीके हैं जिनके माध्यम से आप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं हर राज्य में राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस अलग-अलग है। कहीं इसके लिए ऑफलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है तो कहीं पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा है। उदाहरण के तौर पर अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो आप https://ift.tt/3gI3vb2 को एक्सेस कर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद उसमें सभी जरूरी जानकारियां भरकर अपने क्षेत्र के राशन डीलर को या खाद्य आपूर्ति विभाग के दफ्तर में सौंप दें। आवेदन के लिए तहसील में इस कार्य से संबंधित अधिकारी से भी संपर्क किया जा सकता है। आप चाहे तो राशन कार्ड के लिए कॉमन सर्विस सेंटर में भी अप्लाई कर सकते हैं। राशन कार्ड का फॉर्म सौंपने के बाद स्लिप जरूरी लेनी चाहिए। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे करें आवेदन अगर आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है और आप लाइसेंस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो अब आप इस प्रोसेस को घर बेठे ही कर सकते हैं। स्टेप 1 : ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने से पहले आपको सबसे पहले https://ift.tt/2NpgYJv पर जाना है और फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे प्रिंट करना है। स्टेप 2: यहां ‘अप्लाई ऑनलाइन’ DL के आप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद खुलने वाले फॉर्म में अपनी जानकारी दर्ज करनी है। स्टेप 3: सभी जरूरी दस्तावेजों को जमा करना है। स्टेप 4: उसके बाद ड्राइविंग टेस्ट के लिए एक स्लॉट प्राप्त करना है। स्टेप 5: एक बार जब आप टेस्ट पास कर लेते हैं तो आपको 2 से 3 हफ्ते में अपना लाइसेंस मिल जाएगा। स्टेप 6: फॉर्म के नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके ऑनलाइन भी जमा और अपलोड किया जा सकता है। वोटर कार्ड बनाने के लिए ऐसे करें आवेदन
  • वोटर आईडी कार्ड बनाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें
  • आपको एक भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
आप वोट करने के लिए रजिस्टर हैं या नहीं यह देखने के लिए आपको https://ift.tt/2E64JMo पर जाना है। अगर आपका नाम लिस्ट में दिखाई देता है तो आप मतदान कर सकते हैं। अन्यथा आपको मतदान करने के लिए रजिस्टर करने की आवश्यकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए https://www.nvsp.in/ पर जाना है। 1.जनरल वोटर्स को फॉर्म 6 (ऑनलाइन फॉर्म का लिंक) भरना होगा। यह फॉर्म 'पहली बार मतदान करने वाले' और 'दूसरे राज्य में शिफ्ट होने वाले मतदाताओं' के लिए भी है। 2.एनआरआई मतदाता को फॉर्म 6ए भरना होगा (ऑनलाइन फॉर्म का लिंक) 3. (नाम, फोटो, आयु, एपिक नंबर, पता, जन्म तिथि, आयु, रिश्तेदार का नाम, संबंध का प्रकार, लिंग) में किसी भी बदलाव के लिए कृपया फॉर्म 8 (ऑनलाइन फॉर्म का लिंक) भरें। 4. एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होने के मामले में कृपया फॉर्म 8ए (ऑनलाइन फॉर्म का लिंक) भरें। PAN कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन अगर आप नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको फॉर्म 49 ए और 49 एए भरना होगा, जो इस बात पर निर्भर करता है कि आप भारतीय नागरिक हैं या विदेशी नागरिक हैं। पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको इस प्रक्रिया का पालन करना है। स्टेप 1: NSDL वेबसाइट के ऑनलाइन पैन एप्लीकेशन सेक्शन पर जाएं स्टेप 2: अपना आवेदन प्रकार चुनें: फॉर्म 49A (भारतीय नागरिक) या 49AA (विदेशी नागरिक) या पैन में परिवर्तन या सुधार / पैन कार्ड रीप्रिंट। स्टेप 3: अपनी कैटेगरी का चयन करें। स्टेप 4: अपनी निजी जानकारी दर्ज करनी है जैसे कि नाम और जन्म तिथि। स्टेप 5: अगले पेज पर आपको एक टोकन नंबर के साथ एक स्लिप प्राप्त होगी। इस पेज पर 'कंटिन्यू विद पैन एप्लीकेशन फॉर्म' पर क्लिक करें। स्टेप 6: आपको फॉर्म 49 ए या फॉर्म 49 ए ए के समान ज्यादा निजी जानकारी दर्ज करने के लिए निर्देशित किया जाएगा। सभी आवश्यक जानकारी इनपुट करें। स्टेप 7: यह चयन करें कि आप दस्तावेज कैसे जमा करना चाहते हैं। आप ऑफलाइन भी कर सकते हैं: ए) एप्लीकेशन दस्तावेजों को ऑफिस में जा कर भी जमा करवा सकते हैं। बी) डिजिटल साइन के जरिए डिजिटल रूप से जमा करें। सी) ई-साइन के जरिए डिजिटल रूप से जमा करें। स्टेप 8: एक बार आगे बढ़ने से पहले अपनी जानकारी को अच्छे से चेक करें कि कहीं गलती तो नहीं हुई है। स्टेप 9: 'प्रोसीड' पर क्लिक करें और आपको पेमेंट ऑप्शन पर ले जाया जाएगा। डिमांड ड्राफ्ट और बिल डेस्क के जरिए ऑनलाइन भुगतान के बीच चयन करें। स्टेप 10: अगर आप डिमांड ड्राफ्ट का चयन करते हैं तो आपको आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले एक डीडी बनाना होगा। क्योंकि आपको डीडी नंबर, जारी करने की तारीख, राशि और उस बैंक का नाम देना होगा जहां से डीडी उत्पन्न होता है। स्टेप 11: अगर आप बिल डेस्क का चयन करते हैं तो आप नेट बैंकिंग और डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। स्टेप 12: 'मैं सेवा की शर्तों से सहमत हूं' पर क्लिक करें और भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें। पैन आवेदन शुल्क इस आधार पर अलग-अलग होगा कि आप NSDL को अलग से दस्तावेज भेज रहे हैं या ऑनलाइन अपलोड कर रहे हैं। स्टेप 13: अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट करते हैं, तो आपको एक पेमेंट स्लिप और पावती रसीद प्राप्त होगी। पावती रसीद प्रिंट करनी है। स्टेप 14: पावती रसीद के साथ दो हाल में क्लिक हुईं फोटो को अटैच करें। (ध्यान रहे कि फोटो को स्टेपल या क्लिप न करें। सुनिश्चित करें कि आप रसीद के बाईं ओर अटैच फोटो पर साइन कर रहे हैं। फोटो के दाईं ओर पर साइन नहीं करना है। यह ध्यान रहे कि आपका साइन दिए गए बॉक्स में है। स्टेप 15: पेमेंट कंफर्म होने के बाद, एनएसडीएल को डाक या कोरियर के जरिए सहायक दस्तावेज भेजें। इस प्रकार आप इन सभी दस्तावेजों के लिए घर बैठे ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। यानी कि आपको किसी भी सरकारी दफ्तर जाकर लाइन में लगने की जरूरत नहीं है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/37c4f4B

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट