नई दिल्ली स्मार्टफोन पिछले साल नवंबर के आखिर में लॉन्च किया गया था। लेकिन भारत में के इस स्मार्टफोन ने फरवरी 2021 में एंट्री की। अब कंपनी ने देश में इस हैंडसेट के दाम लॉन्च के पांच महीने बाद बढ़ा दिए हैं। इसके साथ ही के नए रैम वेरियंट को भी पेश किया गया है। गौर करने वाली बात है कि सैमसंग, शाओमी, वीवो और ओप्पो जैसी कंपनियों ने भी हाल ही में अपने कुछ स्मार्टफोन्स के दाम में इज़ाफा किया है। पोको एम3 स्मार्टफोन देश में अभी तक 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध था। लेकिन अब हैंडसेट 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में भी मिलेगा। नए वेरियंट की कीमत 10,499 रुपये है। जबकि दोनों पुराने वेरियंट 500 रुपये की बढ़ोतरी के साथ क्रमशः 10,999 रुपये और 12,499 रुपये में मिल जाएंगे। इससे पहले ये वेरियंट 10,499 रुपये और 11,999 रुपये में उपलब्ध थे। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी थी कि पोको एम3 को देशभर में जबर्दस्त सफलता मिली है। और ब्रैंड ने पहली सेल में 1,50000 यूनिट्स जबकि 10 दिन से भी कम समय में कुल 2,50,000 यूनिट्स बेच लिए। रिलीज होने से अब तक पोको के इस हैंडसेट की 7,50,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। बता दें कि पोको एम3 स्मार्टफोन में 6.53 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर है। हैंडसेट में 6000mAh लीथियम-आयन पॉलिमर बैटरी मौजूद है। पोको के इस फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट का वजन 197 ग्राम है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3koZxIB
0 Comments