Password का फंडा! कभी नहीं होंगे ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार, हैकर्स भी हाथ जोड़ लेंगे, बस आजमा लो ये 4 टिप्स

नई दिल्ली। भारत में पिछले कुछ सालों से दिन प्रतिदिन इंटरनेट यूजर्स की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। नई जनरेशन के इंटरनेट पर आने के बाद से ही हैकिंग की समस्या में भी बढ़ोतरी हुई है। अक्सर देखा जाता है कि लोग ऑनलाइन फ्रॉड की शिकातय तो करते हैं, लेकिन थोड़ी लापरवाही के चलते उन्हें इग्नोर कर देते हैं। धोखेबाजी में फंसने के बाद भी लोग यह नहीं जानते हैं कि आसान पासवर्ड बनाने से हैकर्स का काम ज्यादा आसान हो जाता है। यूजर्स को पासवर्ड कुछ इस प्रकार बनाना चाहिए कि हैकर्स भी उसे आसानी से तोड़ न पाएं। आज हम आपको धोखेबाजों से मुकाबला करने के लिए मजबूत पासवर्ड बनाने की कुछ टिप्स दे रहे हैं। 1. ऐसे सेट करें पासवर्ड: अगर आप एक मजबूत पासवर्ड बनाना चाहते हैं तो उसमें आपको 8 अक्षरों को रखना चाहिए। मजबूत पासवर्ड के लिए आपको एक अपर केस और एक लोअर केस अक्षर रखना चाहिए। इसमें नंबर और सिंबल को भी शामिल करना चाहिए। कभी भी पासवर्ड ऐसा न बनाए, जिसका आसानी से अंदाजा लगा लिया जाए। आपको पासवर्ड में अपनी पर्सनल जानकारी जैसे कि नाम, एड्रेस, फोन नंबर, ईमेल वगैरह नहीं शामिल करना चाहिए। सबसे बड़ी बात कि आपको कुछ समय बाद पासवर्ड बदल लेना चाहिए। अगर आपने किसी काम के लिए अपना पासवर्ड दूसरे का साथ शेयर किया है तो उसे तुरंत बदलना चाहिए। 2. पासवर्ड में कभी न करें इनका इस्तेमाल: अगर आप पासवर्ड को याद रखने के लिए कुछ आसान चीजें शामिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ध्यान देने की जरूरत है। कुछ यूजर्स अपना मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ को पासवर्ड में इस्तेमाल कर लेते हैं। मगर आप नहीं जानते हैं कि इन्हें हैकर्स आसानी से प्राप्त कर लेते हैं और आपका पासवर्ड डिकोड हो जाता है। कोई भी हैकर पासवर्ड का अंदाजा लगाने के लिए पहले इन 3 जानकारियों को लागू करते हैं और उसमें उन्हें सफलता मिलती है। ऐसे में आपको यह ध्यान देना चाहिए कि कभी भी पासवर्ड में अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ या मोबाइल नंबर नहीं शामिल करना चाहिए। 3. पासवर्ड होना चाहिए अलग: कई बार क्या होता है कि लोग अपने अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह आदत आपको खतरे में डाल सकती है। अगर कोई हैकर आपके एक अकाउंट के पासवर्ड का पता लगाएगा तो वह सभी डिजिटल अकाउंट तक पहुंच हासिल कर पाएगा। इसलिए हमेशा अलग-अलग प्लेटफॉर्म के लिए पासवर्ड अलग होना चाहिए। इससे हैकिंग की संभावना कम की जा सकती है। अगर पासवर्ड साधारण है तो हैकर्स आसानी से आपके अकाउंट पर एक्सेस पा सकते हैं। 4. ऐसे करने पर हैकर्स नहीं कर पाएंगे आपको टार्गेट: अगर आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट और अन्य डिजिटल अकाउंट को हैकर्स से दूर रखना चाहते हैं तो पासवर्ड में अक्षरों और नंबर्स के अलावा स्पेशल वर्णों का भी इस्तेमाल करना चाहिए। आपको अपने सभी पासवर्ड एक ही स्थान पर लिखना चाहिए और भूलने की स्थिति में वहां से देखना चाहिए। हर प्लेटफॉर्म के लिए पासवर्ड अलग-अलग होना चाहिए। इस प्रकार आप अकाउंट को हैकर्स से दूर रख सकते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kx7KKL

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट