नई दिल्ली ने चीन में मई में अपनी स्मार्टफोन सीरीज से पर्दा उठाया था। लॉन्च के समय को समर सी, गैलक्सी ड्रीम और नाइट सी कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया था। अब, कंपनी ने चीन में हैंडसेट को एक नए कलर वेरियंट- पर्पल स्टार में भी लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानें सबकुछ। Oppo Reno6 पर्पल स्टार वेरियंट 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है। इन मॉडल्स को फिलहाल 2,799 युआन (करीब रुपये) और 3,199 युआन (करीब रुपये) में खरीदा जा सकता है। बता दें कि अभी नया कलर वेरियंट सिर्फ स्टैंडर्ड वेरियंट में ही मिलेगा। कंपनी चीन में रेनो6 पर्पल स्टार फैंटेसी लिमिटेड गिफ्ट बॉक्स मॉडल भी बेच रही है। OPPO Reno6 5G: स्पेसिफिकेशन्स रेनो6 5G में 6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन फुलएचडी+ है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है जो डिस्प्ले पर मौजूद पंच-होल में स्थित है। हैंडसेट में रियर पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रेनो6 5G पहला फोन है जिसे डाइमेंसिटी 900 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी दी गई है जो 65 वाट रैपिड चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा खबरें हैं कि ओप्पो ग्लोबल मार्केट्स में रेनो6 सीरीज को लॉन्च करने पर काम कर रही है। चीन के बाहर रेनो6 सीरीज को सबसे पहले भारतीय मार्केट में उपलब्ध कराया जा सकता है। कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की है कि भारत में 14 जुलाई को रेनो6 5G और Reno6 Pro 5G हैंडसेट लॉन्च किया जाएगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3dLQbCq
0 Comments