नई दिल्ली ऐपल अपनी नई सीरीज को सितंबर 2021 में लॉन्च कर सकती है। क्यूपर्टिनो की कंपनी मौजूदा आईफोन 12 सीरीज के अपग्रेडेड स्मार्टफोन्स को नई आईफोन 13 सीरीज के तहत लॉन्च करेगी। इस सीरीज में iPhone 13, 13 Mini, 13 Pro और 13 Pro Max स्मार्टफोन्स होंगे। 2021 में आने वाले आईफोन्स को लेकर लीक में कई बार जानकारी सामने आ चुकी है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में पता चला है कि नए आईफोन में वायरलेस चार्जिंग क्षमता के लिए बड़ी वायरलेस चार्जिंग कॉइल मिलेगी। आइये जानते हैं स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और दूसरी लीक डीटेल्स के बारे में... EverythingApplePro द्वारा शेयर किए गए एक नए विडियो में Max Weinbach से मिली जानकारी दी गई है। इससे आने वाली 13 सीरीज में मिलने वाली मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग कॉइल के बारे में जानकारी का खुलासा हुआ है। टिप्स्टर के मुताबिक, ऐपल 2021 में आने वाले आईफोन मॉडल्स में पहले से थोड़ी बड़ी चार्जिंग कॉइल दे सकती है। विडियो से वायरलेस चार्जिंग स्पीड की डीटेल्स का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, टिप्स्टर का दावा है कि ऐपल MagSafe के जरिए पहले से फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट फोन में दे सकती है। इसके अलावा खबरें हैं कि आईफोन 13 में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के चलते भी बड़ी कॉइल दी जा सकती है। ऐपल वॉच और एयरपॉड्स को वायरलेस चार्जिंग केस के साथ देने के चलते रिवर्स वायरलेस चार्जिंग क्षमता को सीमित कर सकती है। इससे पहले एक रिपोर्ट में पता चला था कि नए आईफोन्स में ज्यादा बड़ी बैटरी दी जाएगी। टॉप-ऐंड 13 प्रो मैक्स में 4352mAh बैटरी मिलेगी। 13 प्रो और वनीला आईफोन 13 में 3095mAh बैटरी दी जाएगी जो मौजूदा आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो मॉडल्स में दी गई 2815mAh सेल से बड़ी है। 13 मिनी में 2406mAh बैटरी दिए जाने की खबरें हैं। आईफोन 13 सीरीज को लेकर पहले भी लीक में जानकारी सामने आ चुकी है। आने वाले प्रो आईफोन्स में एलईडी फ्लैश Qj LiDAR सेंसर के साथ तीन सेंसर होंगे। ऐनालिस्ट मिंग-शू कुओ ने दावा किया था कि प्रो मॉडल्स में अल्ट्रावाइड कैमरे में ऑटोफोकस सपॉर्ट मिलेगा। ऐपल इन फोन्स में मौजूदा 5-पीस लेंस की जगह 6 पीस लेंस दिए जाएंगे। नई आईफोन 13 सीरीज में पहले से छोटी नॉच मिलेगी। इसके अलावा प्रो मॉडल में 120 हर्ट्ज़ LTPO डिस्प्ले होगी। हैंडसेट में ए15 बायोनिक चिपसेट और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी जाने की खबरें हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2TyoKFq
0 Comments