महंगा फोन सस्ते में! आपके बजट में आ जाएगा 8GB रैम और 48MP कैमरा से लैस Poco X3 Pro, मौका चूक न जाए

नई दिल्ली। अगर आप एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको एक जबरदस्त ऑफर की जानकारी दे रहे हैं। हम बात कर रहे हैं X3 Pro की। इस फोन को भारत में मार्च 2021 में लॉन्च किया गया था और अप्रैल में इसकी पहली सेल आयोजित की गई थी। इस फोन की शुरूआती कीमत 18,999 रुपये है। 8 जीबी तक की रैम, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। अगर आप POCO X3 Pro खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको इस फोन पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स दे रहे हैं जिसके बाद फोन को बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। यह ऑफर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध है। तो आइए पढ़ते हैं POCO X3 Pro पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में। POCO X3 Pro के ऑफर्स: इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की MRP 23,999 रुपये है। इसे 5,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 18,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे EMI पर खरीदा जा सकेगा। स्टैंडर्ड EMI के तहत इसे 659 रुपये प्रतिमाह देकर खरीदा जा सकेगा। इसके साथ ही 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। अगर यूजर अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो उन्हें 3,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की MRP 25,999 रुपये है। इसे 5,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 20,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे EMI पर खरीदा जा सकेगा। स्टैंड्रड EMI के तहत इसे 728 रुपये प्रतिमाह देकर खरीदा जा सकेगा। इसके साथ ही 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। अगर यूजर अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो उन्हें 5,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। कार्ड ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, Bank of Baroda डेबिट मास्टरकार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का ऑफ दिया जाएगा। इसके अलावा ICICI और SBI के मास्टरकार्ड से पहली बार पेमेंट करने पर 10 फीसद का ऑफ दिया जाएगा। POCO X3 Pro के फीचर्स: इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक खरीदा जा सकेगा। फोन को पावर देने के लिए 5160 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा 2 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2Urvg1d

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट