नई दिल्ली। Amazon: भारत में किफायती स्मार्टफोन्स के साथ ही कम दाम के स्मार्ट टीवी की डिमांड भी काफी ज्यादा है और कई कंपनियां लोगों को कम दाम में ज्यादा फीचर्स वाले स्मार्ट टीवी देने की कोशिश में है, जिसमें लोग दुनिया-जहां की खबरें, फिल्में समेत अन्य कई बातें देख-सुन सकते हैं। आप भी अगर 15 हजार रुपये तक में 32 इंच का स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको आज Kodak, Infinix, kevin, Shinco और Thomson ब्रैंड के शानदार टीवी की कीमत और खासियत समेत सारी जानकारी से रूबरू कराएंगे। ये भी पढ़ें- कम दाम में ज्यादा फीचर्स वाला टीवी15 हजार रुपये से कम प्राइस रेंज में Thomson 9A Series 32 inch HD Ready LED Smart Android TV आपको फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगा और इसकी कीमत 3 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपये रखी गई है। इस टीवी की खूबियों की बात करें को इसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 60 हार्ट्ज है। 24 वॉट के साउंड आउटपुट वाले इस टीवी का रिजॉल्यूशन एचडी है और आप इसमें Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube समेत कई ओटीटी ऐप्स देख सकते हैं। इसमें क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है। शानदार स्मार्ट टीवीआपको 15 हजार रुपये में कम में धांसू Infinix X1 32 इंच HD Ready LED Smart Android TV आई केयर टेक्नॉलजी के साथ फ्लिपकार्ट पर 14,499 रुपये में मिल सकता है। खूबियों की बात करें तो इसमें 20 वॉट साउंड आउटपुट, 60 हार्ट्ज डिस्प्ले रिफ्रेश रेट, क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ ही Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube समेत अन्य ओटीटी ऐप्स देखने की सुविधा है। फ्लिपकार्ट पर आप KODAK 7XPRO Series 32 inc HD Ready LED Smart Android TV महज 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। खूबियों की बात करें तो इसमें 24 वॉट साउंड आउटपुट, 60 हार्ट्ज डिस्प्ले रिफ्रेश रेट, गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट सपोर्ट के साथ ही Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube समेत कई ओटीटी ऐप्स देखने की सुविधा है। अमेजन पर मिल रहे ये सस्ते टीवीअमेजन पर आपको Kevin 32 Inch HD Ready LED Smart TV ब्लैक कलर ऑप्शन में 14,499 रुपये में मिल जाएगा। खूबियों की बात करें तो इसमें 60 हार्ट्ज डिस्प्ले रिफ्रेश रेट, 20 वॉट साउंड आउटपुट Netflix, Amazon Prime Videos, Zee5, Sony Liv, Voot TV, Saavan, Disney+Hotstar और YouTube समेत ढेरों अन्य ऐप्स देखने की सुविधा दी गई है। अमेजन पर आपको Shinco 32 Inch HD Ready Smart LED TV ब्लैक कलर ऑप्शन में मिल जाएगा और इसकी कीमत 13,999 रुपये है। खूबियों की बात करें तो इसमें 20 वॉट साउंड आउटपुट, 60 हार्ट्ज डिस्प्ले रिफ्रेश रेट, एंड्रॉइड 8 ओएस, क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ ही Hotstar, Zee5, Sony Liv, Voot, Sun Nxt, Jio Cinema, EROS Now, Hungama Play, Alt Balaji, Shemaroo Me समेत ढेरों ओटीटी ऐप्स देखने की सुविधा है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kZZvaa
0 Comments