महामारी में मसीहा बनी ये कंपनी! हर कर्मचारियों को देगी 1.12 लाख रुपये का बोनस, दिल छूने वाली है वजह

महामारी के समय जहां अन्य कंपनियां कर्मयारियों की छंटनी करन में लगी है या सैलरी में कटौती करने में लगी है, वहीं एक कंपनी ऐसी भी है जिसने अपने हर कर्मचारी को 1.12 लाख रुपये का बोनस देकर एक मिसाल पेश कर दी है। दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट अपने सभी कर्मचारियों को $1,500 ( यानी लगभग 1.12 लाख रुपये से अधिक) महामारी बोनस दे रही है। कंपनी ने यह फैसला एक चुनौतीपूर्ण वित्तीय वर्ष को देखते हुए लिया है, जिसे तकनीकी दिग्गज ने अभी पूरा किया है। पार्ट टाइम कर्मचारियों को भी मिलेगा बोनसद वर्ज जिसने यह इंटरनल डॉक्यूमेंट देखा है, ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, कॉर्पोरेट वाइज प्रेसिडेंट लेवल से नीचे के सभी कर्मचारियों को बोनस उपहार में दे रहा है। इसमें पार्ट टाइम और घंटे की दरों पर काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल होंगे। दुनियाभर में हैं 175,508 कर्मचारीरिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया, "माइक्रोसॉफ्ट के चीफ पीपुल ऑफिसर, कैथलीन होगन ने कर्मचारियों के महामारी बोनस की घोषणा की, और यह अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी योग्य कर्मचारियों पर लागू होगा।" बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के दुनिया भर में 175,508 कर्मचारी हैं। सहायक कंपनियों के कर्मचारी बोनस के पात्र नहींहालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि इसकी सहायक कंपनियों लिंक्डइन, गिटहब और जेनीमैक्स के कर्मचारी महामारी बोनस के लिए पात्र नहीं हैं। "यह माइक्रोसॉफ्ट के लिए लगभग $200 मिलियन, या दो दिनों से भी कम के प्रॉफिट का उपहार है"। अपने ऑफिसे देरी से खोलेगी माइक्रोसॉफ्टMicrosoft ने सितंबर तक अपने कार्यालयों को फिर से खोलने में देरी करने की घोषणा की है, क्योंकि उसने रेडमंड, वाशिंगटन स्थित मुख्यालय और आसपास के परिसरों को 29 मार्च से 6-स्टेज हाइब्रिड वर्कप्लेस स्ट्रैटजी के साथ धीरे-धीरे फिर से खोलने की घोषणा की है। वर्तमान में, 21 देशों में Microsoft वर्क साइट्स अपनी सुविधाओं में अतिरिक्त कर्मचारियों को समायोजित करने में सक्षम हैं - जो इसकी वैश्विक कर्मचारी आबादी का लगभग 20 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करते हैं। ये कंपनियां भी दे चुके हैं ऐसा बोनसइससे पहले, फेसबुक ने अपने 45,000 कर्मचारियों को 1,000 डॉलर का उपहार दिया था और अमेजन ने फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिए 300 डॉलर का हॉलीडे बोनस दिया था।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/36DVQXz

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट