Relame X7 Max 5G स्मार्टफोन पर जबर्दस्त ऑफर, 30 हजार वाले फोन पर फ्लैट 9 हजार बचाएं

नई दिल्ली को पिछले महीने ही देश में लॉन्च किया गया है। के इस प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं और किसी अच्छे ऑफर की तलाश में हैं तो बढ़िया मौका है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर रियलमी एक्स7 मैक्स को बैंक ऑफर के साथ 20 फीसदी तक की छूट पर लिया जा सकता है। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई और फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन अपग्रेड जैसे ऑफर्स के साथ यह फोन कम दाम में आपका हो सकता है। आइये आपको बताते हैं फोन्स के बारे में सबकुछ... X7 Max: कीमत और ऑफर्स Realme X7 Max के 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये है और इस पर 15,300 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर के तहत छूट मिल सकती है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। लेकिन यस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए फोन लेने पर 7 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। वहीं आप फोन को 9 हजार रुपये से कम में भी खरीद सकते हैं, इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड प्लान लेना होगा। यह ऑफर बजाज फिनजर्व ईएमआई कार्ड पर वैलिड है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक भी मिल जाएगा। फोन को 500 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लिया जा सकता है। ICICI, SBI, Indusind और मोबिक्विक द्वारा जारी Amex Network कार्ड के साथ पहले ट्रांजैक्शन के जरिए फोन लेने पर 20 फीसदी की छूट मिल जाएगी। Realme X7 Max 5G: स्पेसिफिकेशन्स रियलमी एक्स7 मैक्स 5G स्मार्टफोन में 6.43 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 जबकि रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम व 12 जीबी तक रैम दी गई है। रियलमी एक्स7 मैक्स में फोटोग्राफी के लिए 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेंसर भी हैं। हैंडसेट में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि फोन 50 वाट सुपरडार्ट चार्ज फीचर है जो बैटरी को 16 मिनट में ही 0 से 50 फीसदी तक चार्ज कर देती है। फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी यूआई 2.0 ओएस के साथ आता है। रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी में 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2SyWZMw

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट