Paytm अपने यूजर्स को राहत देने के लिए प्लेटफॉर्म में रोजाना नए-नए अपडेट जोड़ रही है। हाल ही में पेटीएम ने एक और बेहतरीन फीचर जोड़ कर आम आदमी को राहत दी है। दरअसल, भारत के प्रमुख डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म पेटीएम ने आकर्षक ऑफर्स और कैशबैक के साथ नये फीचर्स लाकर एलपीजी सिलेंडर बुकिंग के अनुभव को नया बनाने की घोषणा की है। खास बात यह है कि यूजर्स अब IVR, मिस्ड कॉल या वॉट्सऐप के जरिये होने वाली बुकिंग के लिये पेटीएम से भुगतान कर सकते हैं। यह खास फीचर उन्हें किसी अन्य प्लेटफॉर्म या चैनल के माध्यम से सिलेंडर की बुकिंग करने के बाद भी कई घंटों तक पेटीएम द्वारा भुगतान करने में सक्षम बनाता है। 900 रुपये का सुनिश्चिक कैशबैक
- कंपनी ने पेटीएम ऐप के माध्यम से एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग करने वाले फर्स्ट टाइम यूजर्स के लिये 3 सिलेंडर बुकिंग्स पर 900 रुपये तक के निश्चित कैशबैक की घोषणा भी की है।
- यूजर्स को पेटीएम पर बुक किये गये हर सिलेंडर पर निश्चित पेटीएम फर्स्ट पॉइंट्स भी मिलेंगे, जिन्हें उनके वैलेट बैलेंस और लोकप्रिय ब्रांड्स के डिस्काउंट वाउचर्स के रूप में रिडीम कराया जा सकता है।
- यह ऑफर सभी 3 प्रमुख एलपीजी कंपनियों- इंडेन, एचपी गैस और भारतगैस की सिलेंडर बुकिंग पर लागू है। ग्राहकों के पास पेटीएम पोस्टपैड में एनरोल कर सिलेंडर बुकिंग के लिये बाद में भुगतान करने का विकल्प भी होगा।
- पेटीएम यूजर्स सिलेंडर की बुकिंग करने से पहले दाम देख सकते हैं और अपने इंडियनऑइल एक्स्ट्रारिवार्ड्स लॉयल्टी पॉइंट्स भी रिडीम करा सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3w5MwWm
0 Comments