इस शहर में Airtel यूजर्स को मिलेगा हाई-स्पीड डाटा का मजा, कंपनी ने किया यह बड़ा काम

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अपने ग्राहकों को हाई-स्पीड डाटा उपलब्ध कराने के लिए ने एक अतिरिक्त स्पेक्ट्रम जोड़ा है। टेलीकॉम ऑपरेटर ने 28.2 मेगाहर्ट्ज एयरवेव और एडवांस नेटवर्क सॉफ्टवेयर टूल जोड़े हैं। इसके चलते रेल मार्गों, हाइवेज, हाई-स्पीड डाटा सर्विस और गांवों में वाइड कवरेज हासिल होने की संभावना है। विशेष रूप से, एयरटेल ने 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज और 2300 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज, 3.2 मेगाहर्ट्ज और 20 मेगाहर्ट्ज बैंड डिप्लॉय किए हैं। ये बैंड डाटा स्पीड के साथ-साथ शहरों और शहरी क्षेत्रों में घरों और इमारतों के अंदर बेहतर कवरेज के साथ नेटवर्क उपलब्ध कराने में मदद करेंगे। भारती एयरटेल के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सीईओ शैलेंद्र सिंह ने कहा, "हम अपने ग्राहकों को विश्व स्तरीय सेवा का एक्सपीरियंस देने चाहते हैं जिसके लिए हमने नए स्पेक्ट्रम और नेटवर्क अपग्रेड में निवेश किया है। उत्तर प्रदेश (पूर्व) में अपने नेटवर्क का पहले से ज्यादा बेहतर तरीके से हम विस्तार कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "एयरटेल के पास अब उत्तर प्रदेश (पूर्व) में सबसे बड़ा स्पेक्ट्रम बैंक है जो फ्यूचर-रेडी है। यह हाई-स्पीड डाटा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तैयार है।" अतिरिक्त स्पेक्ट्रम जोड़ने के अलावा, एयरटेल ने यह बताया कि कंपनी ने प्री -5जी, मैसिव एमआईएमओ, 4जी एडवांस्ड, कैरियर एग्रीगेशन जैसी डिवाइसेज के साथ एडवांस तकनीकों को भी तैनात किया है। इन्हें राज्य में कवरेज और नेटवर्क क्षमता बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। बता दें कि एयरटेल ने नीलामी में उत्तर प्रदेश (पूर्व) के लिए 28.2 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा था। डिप्लॉयमेंट के बाद, एयरटेल के पास उत्तर प्रदेश में 2300/2100/1800/900 बैंड में सबसे बड़ा स्पेक्ट्रम है जो इसे अपकमिंग नेटवर्क यानी 5जी के लिए भी तैयार है। बता दें कि टेलिकॉम कंपनियां अपने ऑपरेटिंग सर्कल में अतिरिक्त स्पेक्ट्रम जोड़ रही हैं क्योंकि वो उन राज्यों में 5जी टेस्टिंग कर रही हैं। इससे पहले रिलायंस जियो और एयरटेल, दोनों ने पहले ही टेस्टिंग की है और 1 जीबीपीएस की स्पीड भी हासिल की है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3drfWrz

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट