पहली सेल और धांसू एक्सचेंज ऑफर! 199 रुपये में 15,999 रु. का Narzo 30 5G खरीदने का मौका, छूट न जाए मौका

नई दिल्ली। : कुछ ही दिन पहले भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसे किफायती कीमत और कई जबरदस्त फीचर्स के साथ पेश किया था। अगर आप इस फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि आज दोपहर 12 बजे से फोन की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट realme.com पर आयोजित की जाएगी। इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जाएंगे। तो चलिए जानते हैं फोन की कीमत और ऑफर्स। Realme Narzo 30 5G की कीमत और ऑफर्स: Realme Narzo 30 5G की कीमत 15,999 रुपये है। लेकिन इसे 500 रुपये डिस्काउंट के साथ 15,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन के साथ 15,300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर यूजर अपना पुराना फोन एक्सचेंज कर नया फोन पूरी एक्सचेंज वैल्यू के साथ लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें यह फोन मात्र 199 रुपये में मिल सकता है। इसके अलावा YES बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 7 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट और Flipkart Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। नो कॉस्ट ईएमआई के जरिए फोन को 2,667 रुपये प्रति माह देकर खरीदा जा सकता है। स्टैंडर्ड ईएमआई के जरिए फोन को 555 रुपये प्रति माह देकर खरीदा जा सकता है। वहीं, कुछ अन्य यूपीआई पेमेंट ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं। Realme Narzo 30 5G के फीचर्स: इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 फीसद है। इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो 700 प्रोसेसर दिया गया है। यह केवल एक ही वेरिएंट में आता है जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है। फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं, दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट लेंस है। यह फोन realme UI 2.0 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 2.4/5GHz, 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS/AGPS/GLONASS/ BEIDOU जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3yatfo6

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट