नई दिल्ली। कुछ ही समय पहले चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने Redmi Note 10 सीरीज लॉन्च की थी। यह कंपनी की फ्लैशगिप सीरीज है और कई दमदार फीचर्स के साथ आती है। अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही इस सीरीज के हाई-एंड लाइनअप को भारत समेत अन्य ग्लोबल मार्केट्स में के तौर पर लॉन्च कर सकता है। जहां का Redmi K40 गेमिंग एडिशन का रीनेम वर्जन होने की उम्मीद है, वहीं, Poco X3 GT फोन Redmi Note 10 Pro 5G का रीनेम वर्जन होने की उम्मीद है। इस फोन को लेकर कुछ खबरें सामने आई हैं तो चलिए जानते हैं इस बारे में। Poco X3 GT को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में किया जा सकता है लॉन्च: Poco ज्यादातर रीब्रांडेड Redmi डिवाइसेज को लॉन्च करने की योजना बनाता दिखाई दिया है। हालांकि, Poco X3 Pro कंपनी का अपना कॉन्सेप्ट कहा जा सकता है। अब Poco कंपनी मार्केट में 5G के साथ उतरना चाहती है ऐसे में वो Redmi Note 10 Pro 5G को रीनेम कर Poco X3 GT लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। यह लीक जाने-माने टिपस्टर कापर स्करजीपेक के जरिए पता चला है। Redmi Note 10 Pro 5G के संभावित फीचर्स: यह फोन दमदार मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 चिपसेट से लैस है। इसमें 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसमें 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी मौजूद है। फोन में 3 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। Redmi Note 10 Pro 5G के टॉप एंड वेरिएंट यानी 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1999 RMB है। भारतीय कीमत के अनुसार, इसकी कीमत करीब 22,000 रुपये है। ऐसे में भारत में Poco X3 GT को 22,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3yPNfha
0 Comments