नई दिल्ली पिछले साल अगस्त में ने 120 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ अपना पहला फोन Mi 10 Ultra हैंडसेट लॉन्च किया था। अब कंपनी ने लेटेस्ट HyperCharge फास्ट चार्जिंग सलूशन टेक्नॉलजी का खुलासा कर दिया है। शाओमी की नई 200 वाट वायर्ड चार्जिंग टेक्नॉलजी को लेकर वादा है कि स्मार्टफोन सिर्फ 8 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने 120 वाट वायरेलस चार्जिंग टेक्नॉलजी भी पेश की जो सिर्फ 15 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर सकती है। शाओमी ने ऐलान किया था कि मी 10 अल्ट्रा में 120 वाट चार्जिंग क्षमता के साथ 4500mAh बैटरी दी गई थी। इस टेक्नॉलजी की मदद से मी 10 अल्ट्रा सिर्फ 23 मिनट में ही फुल चार्ज हो सकता है। लेकिन बात करें शाओमी की 200 वाट हाइपरचार्ज टेक्नॉलजी की तो कंपनी द्वारा जारी विडियो में 200 वाट चार्जिंग सलूशन के जरिए शाओमी की बैटरी सिर्फ 3 मिनट में ही 4000mAh बैटरी को 50 फीसदी चार्ज कर देता है। वहीं 100 फीसदी बैटरी चार्ज होने में 8 मिनट लगते हैं। वहीं बात करें नई 120 वाट वायरलेस चार्जिंग की तो कंपनी का दावा है कि 4000mAh बैटरी 1 मिनट में 10 प्रतिशत, 7 मिनट में 50 प्रतिशत औ सिर्फ 15 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। 120 वाट वायर्ड और 120 वाट वायरलेस HyperCharge सलूशन को शाओमी मी 11 प्रो के कस्टम बिल्ड वर्जन को पावर देते देखा जा सकता है। 120 वाट वायरलेस हाइपरचार्ज को कंपनी की 80 वाट वायरलेस चार्जिंग के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में 80 वाट वायरलेस चार्जिंग टेक्नॉलजी लॉन्च की थी। 80 वाट वायरलेस चार्जिंग टेक्नॉलजी से सिर्फ 19 मिनट में ही 4000mAh बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2SLsP8g
0 Comments