Realme X7 Max 5G लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट पर लिस्ट, चिपसेट का खुलासा

नई दिल्ली ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। Realme X7 Max के लिए फ्लिपकार्ट पर एक पेज बना दिया गया है। कंपनी 31 मई को नया स्मार्टफोन देश में लॉन्च करेगी। फ्लिपकार्ट पर बने पेज से आने वाले के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। नए एक्स7 मैक्स 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट मिलेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। ई-कॉमर्स साइट से हैंडसेट के Antutu बेंचमार्क स्कोर का भी खुलासा हुआ है। Antutu पर रियलमी के इस फोन ने 7,06,000 स्कोर किया। फ्लिपकार्ट पर बने पेज से यह भी पुष्टि होती है कि रियलमी ने नए फोन के लिए रेसिंग गेम एसफाल्ट 9 लीजेंड्स के साथ पार्टनरशिप की है। Realme X7 Max 5G: स्पेसिफिकेशन्स रियलमी एक्स7 मैक्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर दिया जाएगा जो 6nm चिप पर बेस्ट है। डिवाइस में फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। स्मार्टफोन में दो 5G सिम कार्ड के लिए सपॉर्ट दिया जाएगा। डिवाइस की मोटाई 8.44 मिलीमीटर और वज़न 179 ग्राम होगा। रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलेगे। स्मार्टफोन में 50वाट सुपरडार्ट चार्जिंग मिलेगी जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि फोन16 मिनट में ही 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। बता दें कि रियलमी एक्स7 मैक्स स्मार्टफोन 31 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फोन के लिए कंपनी 12.30 बजे ऑनलाइन इवेंट का आयोजन कर रही है। हैंडसेट के अलावा इस इवेंट में Realme Smart TV 4K सीरीज भी पेश किए जाने की उम्मीद है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3fAz9II

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट