नई दिल्ली ऐमजॉन इंडिया पर Days सेल चल रही है। इस सेल में प्रॉडक्ट्स को 60 फीसदी तक के डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है। सेल में रियलमी वॉच, रियलमी ईयरबड्स, रियलमी पावरबैंक, रियलमी स्मार्टवॉच को डील्स और ऑफर के साथ लिया जा सकता है। रियलमी के कुछ प्रॉडक्ट्स पर ऐमजॉन कूपन के साथ भी छूट मिल रही है। Realme Buds 2 with Mic ऐमजॉन पर 599 रुपये में लिस्टेड है। एसबीआई कार्ड के साथ 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। ऐमजॉन पे लेटर के साथ यह ईयरबड्स 100 रुपये फ्लैट कैशबैक के साथ लिया जा सकता है। realme Classic Watch रियलमी क्लासिक वॉच को ऐमजॉन इंडिया पर 3,499 रुपये में बेचा जा रहा है। लेकिन रियलमी डेज सेल के तहत इस पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर है। इसके अलावा एसबीआई कार्ड के साथ भी 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल जाएगा। realme 20000 mAh Power Bank को ऐमजॉन से 1,599 रुपये में लेने का मौका है। एसबीआई कार्ड के साथ 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं ऐमजॉन पे लेटर के साथ 100 रुपये की छूट मिल जाएगी। realme 360 Deg 1080p Full HD WiFi Smart Security Camera ऐमजॉन पर इसे 2,698 रुपये में लिस्ट किया गया है। रियलमी के इस सिक्यॉरिटी कैमरे को एसबीआई कार्ड के साथ लेने पर 10 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी। इस सिक्यॉरिटी कैमरे में इन्फ्रारेड नाइट विज़न फीचर दिया गया है। यह कैमरा 3डी नॉइज कैंसिलेशन के साथ 1080 पिक्सल WDR विडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट करता है। realme 10000mAh 12W Power Bank 2i को ऐमजॉन पर 799 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस पावर बैंक को एसबीआई कार्ड के साथ लेने पर 1,500 रुपये की छूट मिलेगी। ऐमजॉन पे लेटर के साथ फ्लैट 100 रुपये की छूट भी मिल जाएगी।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3p2kwBb
0 Comments