Battlegrounds Mobile India का नया टीजर जारी, दिखा PUBG Mobile जैसा लेवल 3 बैकपैक

नई दिल्ली देश में गेमिंग के शौकीन लोग को रिलीज किए जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नया बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को खासतौर पर भारत के लिए बनाया गया है और यह PUBG Mobile जैसा ही है। अभी नए गेम की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन डिवेलपर Krafton लगातार गेम के टीजर जारी कर रहा है। 15 सेकंड लंबे नए विडियो टीजर को गेम के ऑफिशल फेसबुक और ट्विट पेज पर शेयर किया गया है। इस टीजर में एक इन-गेम आइटम है जिसे प्लेयर्स ढूंढ सकते हैं। इसमें लेवल 3 बैकपैक है जो एक बैटर रॉयल एक्सपीरियंस का हिस्सा है जिससे प्लेयर्स कई आइटम को कैरी कर सकते हैं। लेवल 3 बैकपैक सबसे ज्यादा क्षमता वाला बैकपैक है जिसे गेम में प्लेयर्स हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा, यह बैकपैक बिल्कुल PUBG Mobile में मिलने वाले बैकपैक की तरह ही है। टीजर में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के बारे में और कोई जानकारी नहीं मिली है। अभी भी गेम की रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लॉन्च से पहले डिवेलपर ने गेम की कई गाइडलाइन्स और नियम रिलीज किए थे। ये नए नियम और गाइडलाइन्स खासतौर पर 18 साल से कम वाले गेमर्स के लिए लागू होंगे। एक दूसरे ट्वीट में Krafton ने ऐलान किया कि गेम के ऑफिशल लॉन्च से पहले ही बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के यूट्यूब चैनल पर 40 लाख सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। खबरों के मुताबिक, BMI को भारत में 10 या 18 जून को लॉन्च किया जा सकता है। लेटेस्ट डिवेलपमेंट की बात करें तो कॉन्टेन्ट क्रिएटर अभिजीत (Ghatak) ने दावा किया है कि कंपनी भारत में गेम को जून के तीसरे हफ्ते में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। हालांकि, ऑफिशल रिलीज डेट आने से पहले लॉन्च डेट के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। आपको बता दें कि के लिए गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। एक दूसरे टीजर के मुताबिक, बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में पॉप्युलर PUBG Erangel मैप भी मिलेगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3uB6bwT

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट