छोटा लेकिन कमाल का फीचर! अब WhatsApp Chat में दिखाई देगा फोटो-वीडियो का Full View

लगता है और Telegram के बीच एक दूसरे से बेहतर होने की जंग छिड़ गई है। हाल ही में Telegram ने ढे़रों नए फीचर्स लॉन्च किए, तो WhatsApp भी कहा पीछे रहने वाला थी। WhatsApp ने यूजर्स के लिए एक छोटा लेकिन बड़े काम का फीचर पेश किया है। कंपनी एक नया अपडेट जारी कर रही है, जो चैट में आए फोटो और वीडियो का बड़ा व्यू दिखाएगा। यह फीचर एक बड़े फॉरमेट में चैट में भेजे गए फोटो और वीडियो को शोकेस करेगा। ट्वीट में बताया कैसे काम करेगा फीचरWhatsApp ने ट्वीट में नए फीचर की घोषणा की कि यह कैसे काम करता है। अभी तक WhatsApp पर भेजी गई तस्वीरें क्रॉप दिखाई देती हैं, और आपको पूरी इमेज देखने के लिए इसे ओपन करना होता था लेकिन अब नए अपडेट के साथ, WhatsApp चैट के अंदर ही पूरी की पूरी तस्वीर दिखाई देगी, यानी अब आपको क्रॉप्ड वर्जन दिखाई नहीं देगा। यह सुविधा WhatsApp Chats पर भेजे गए वीडियो पर भी लागू होता है। iOS में अपडेट वर्जन 2.21.71 के साथ आता हैहालांकि, यह एक प्रमुख WhatsApp feature नहीं है, लेकिन यह विशेष रूप से बड़े डिस्प्ले वाले उपकरणों के लिए निश्चित रूप से उपयोगी हो सकता है, जो इन दिनों अधिकांश फोन के लिए है। WhatsApp ने इस फीचर को iOS यूजर्स के लिए पिछले महीने ऐप स्टोर में अपडेट वर्जन 2.21.71 के साथ पेश किया था। ऐसा लगता है कि यह सुविधा अब सभी WhatsApp यूजर्स के लिए उपलब्ध है। Twitter भी कर रही है ऐसे फीचर की टेस्टिंग हाल ही में, ट्विटर ने टाइमलाइन पर Full View फोटो की टेस्टिंग भी शुरू की है। वर्तमान में जहां फोटो आधी दिखाई देती है वहीं यह टेस्टिंग तस्वीरों को फुल-व्यू में शोकेस करता है। यानी आपके द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर बिल्कुल वैसी ही दिखेगी जैसी कि ट्वीट कंपोजर में होती है। वर्तमान में, आपको पूरी तस्वीर देखने के लिए ट्वीट पर टैप करना होगा क्योंकि यह टाइमलाइन पर इसका केवल एक प्रिव्यू दिखाता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3aPUjQj

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट